ईरान-अमेरिका में महायुद्ध शुरू होने की आशंका? - नुक्लियर युद्ध के बादल - भारत ही रुकवा सकता है यह जंग...
जंग की आहट से दुनिया में मची हलचल -नुक्लियर समझोते पर अमेरिकन प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प की ईरान को खुले बमबारी की धमकी......अगर ना माने तो मिट सकता है ईरान... अमेरिकन प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने NBC समाचार को दिए हुए एक साक्षातार में निडरता ईरान को चेतावनी भरी लब्ज में धमकी दे डाली की अगर वह नुक्लियर समझोते पर सहमती के हस्ताक्षर नही करेंगे तो अमेरिका बे-झीझक ईरान पर हमला कर देगा ! यह धमकी ऐसे समय में आई है जब ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अमेरिका और तेहरान के बीच तनाव बढ़ रहा है और ईरान के मुख्य नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई ने ट्रंप के प्रस्ताव को नकार दिया ,और कहा है कि ईरान भाईगिरी वाली सरकारों के साथ बातचीत नहीं करेगा ना ही किसीसे डरेगा..हम अपना कार्य जारी रखेंगे? अमेरिका और इस्राइल पहले ही कह चुके हैं कि वे ईरान को किसी भी हाल में परमाणु हथियार हासिल करने नहीं देंगे। इस बीच , ईरान ने हथियार लेवल स्तर के करीब यूरेनियम संवर्धन शुरू कर दिया है , जिससे महायुद्ध की आशंका बढ़ गई है. ईरान का दावा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है , वहीं इस मामले में ...