"मोदीजी बहुत स्मार्ट है और मेरे अच्छे मित्र है". - कहाँ, अमेरिकन प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्पने....
भारत - अमेरिका टैरिफ वार्तालाप के बीच अमेरिकन प्रेसिडंट डोनाल्ड ट्रम्पने प्रधानमंत्री मोदी की दिलसे तारीफ करते हुए कहाँ की मोदी मेरे परम मित्र है.
हांल ही में उनकी अमेरिकी यात्रा का जिक्र करते हुए कहाँ की आशा है हमारी बातचीत से भारत-अमेरिका की बहुत सारी व्यापारी समस्यांओ और हाय टैरिफ पॉलिसी का समाधान निकलने की उम्मीद है और कहाँ की मोदी होशियार और चतुर व्यक्तित्व रखने वाले शख्स है. भारत और अमेरिका के दौरान अच्छा तालमेल रहेगा ऐसी उम्मीद जाहिर करते हुए बोले की भारत के पास एक महान प्रधानमंत्री है जो देश को हर हाल में सबसे पहले और बढ़कर रखते है. ट्रम्प की यह बांते फरवरी में प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी यात्रा के बाद सामने आई.
शामिल सम्मानित नेतागणों ने आशा जताई की 2025 के अंत तक आपसी समझोतों से बहु-क्षेत्रीय, द्वि-पक्षीय व्यापार समझोता (BTA) के पहले किश्त पर सकारात्मक चर्चा करने की घोषणा हो सकती है, जिससे अमेरिका और भारत के बीच आर्थिक सबंध अधिक सक्षम होंगे
हाल ही में प्रसिद्ध पोडकास्टर फीडमॅन से चल रही गुप्तगू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना मित्र बताते हुए ट्रंप को साहसी नेता और ऊँची शख्सियत वाला सच्चा दोस्त कहा था. ट्रम्प और मेरी एकदूसरे से अच्छी बोन्डिंग है, हम दोनों देश को सबसे पहले रखते है और हम आपस में विश्वास का गाढ़ा रिश्ता निभाते है. ट्रम्प और मे हमेशा संपर्क में रहते है. अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मिडिया Truth पर मोदीजी का पोडकास्ट भी शेयर किया था.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें