चाइना की फ़ौज पाकिस्तान में आ रही है || चायनीज वर्कर की सुरक्षा हेतु तैनात.
सी पॅक (China Pakistan Economic Corridor-CPEC) प्रोजेक्ट नाम के गाजर के साथ चाइना ने पहले हि पकिस्तान को कटोरे में भर लिया है और ईस ऑपरेशन को पूरा करने हेतु चाइना के 30.000 इंजिनीअर और वर्कर पाकिस्तान में आशियाना बना बैठे है. #पहाड़ों से ऊँची, समंदर से गहरी, शहद से मीठी है चाइना पाकिस्तान कि यारी जो मिलकर पड़ेगी दुनिया को भारी? का नारा पाकिस्तानी आवाम और सरकार लगाती रही है उसी धरतीपर आये दिन चायनीज इंजिनीअर और वर्करपर हमले रुकने का नाम नही ले रहे .अब तक चाइना को समझ आ गया है की जो लोग अपनी और अपनों की सुरक्षा करने में विफल है वह हमारे लोगो की सुरक्षा क्या ख़ाक करेंगी?
इसी के मद्देनजर चाइना पाकिस्तान में यह करार साइन हो चूका है की अब आगे से हमारे इंजिनीअर और वर्कर की हिफाजत हेतु चायनीज आर्मी पाकिस्तान में तैनात रहेगी. पहले सुरक्षा घेरे में चाइनीज आर्मी रहेगी जो उनके दिनभर का रूटीन बनाएगी और पाकिस्तान आर्मी को निर्देश देगी, दुसरे घेरे में पाकिस्तानी आर्मी और पुलिस सपोर्ट करेगी. जो भी हो, जैसे भी हो चायनीज आर्मी हर हाल में अपने लोगो के जान-माल की रक्षा करेंगी ऐसा उनका दावा है. यहाँ सवाल उठाना लाजमी है की क्या पाकिस्तान एक्सटेंडेड कोलोनी ऑफ चाइना बनने जा रहा है?
बता दे की, कल ग्वादर पोर्ट चेकपोस्ट और गॅस पाइप लाइन प्रोजेक्ट पर भी हमला हुआ है जहा चायनीज वर्कर काम रहे थे. बार बार यह स्पष्ट हो चूका है की अब पाकिस्तान चायनीज लोगो की सुरक्षा करने में असफल हो चूका है इसी के चलते पाकिस्तान ने अनुमति के हस्ताक्षर कर चायनीज आर्मी को अपने देश में बुलाया है और अपने पैरो पर कुल्हाड़ी या यूं कहे कुल्हाड़ी पर पैर मार लिया है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें