पाकिस्तान में NO पाकिस्तानी FLAG - डॉ मह्रंरग बलोच के लिए लॉन्ग MARCH



 इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलोच प्रांत के हर कॉलेज,स्कुल, यूनिवर्सिटी और सरकारी महकमे में पाकिस्तान का झंडा नही लहराया जा रहां है. वहां की जनता ने पाकिस्तानी नॅशनल अथेम्स भी गाना छोड़ दिया है. फ़िलहाल तो पाकिस्तानी अथॉरिटी का वहा कोई निजाम नही चल रहा है. BLA (बलोचिस्तान लिबरेशन आर्मी) का वहा पूरा कंट्रोल होने की बात सामने आ रही है.

लूचिस्तान विवाद और संघर्ष की प्रमुख बातें: 

बलुचिस्तान, पाकिस्तान का सबसे बड़ा और कम आबादीवाला नाममात्र विकसित सुभा है.

बलूचिस्तान में संघर्ष और विद्रोह की मशाल पाकिस्तान के बनते ही धधकने लगी.

बलूचिस्तान एक अलग राष्ट्र था लेकिन जैसे ही पाकिस्तान बना,पाकिस्तान ने उन्हें बन्दुक की नौक पर जबरन पाकिस्तान में शामिल कर दिया, जब की बलूचिस्तान गुहार लगा रहा था की हमें अपने हिसाब से रहने दो, हम पहले से ही मुसलमान है और आप हमें क्या इस्लाम सिखायेंगे? लेकिन बॅ.जीना ने वहा फ़ौज भेजकर अपनी बात से मुकरने का सबुत दे दिया था.

बलूचिस्तान के सारे संसाधनों को पाकिस्तानी सरकार? बलूचिस्तान छोड़कर अपने बाकी प्रांत में भेज रही थी, खासकर पंजाब प्रांत.

बेवजह बलोच लोगो को घर से उठाना, उनका अपहरण करना, गायब कर के हत्या कर देना, यह पाकिस्तानी आर्मी, ख़ुफ़िया एजेंसी ISI और लोकल पुलिस द्वारा चलाये गये अत्याचारी अभियान से लोग परेशान  हो गए थे,.अगर कोई अपनों की गुमशुदा के बारे में पूछे तो उन्हें भी अरेस्ट किया जाता है. इसी के चलते डॉ मह्रंरग बलोच ने शांतिप्रिय विरोध करने की हिमायत की और उन्हें अरेस्ट कर लिया गया.

    पाकिस्तानी पुलिस द्वारा २२ मार्च को अरेस्ट डॉ.महरंग बलोच पर भारतीय एजेंट और आतंकी होने का आरोप है और उन्ही को रिहा करने हेतु शहर बट से बलूचिस्तान कॅपिटल क्वेटा तक लाखों लोगों का काफीला लॉन्ग मार्च में शामिल हो चूका है.




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत में आज 26वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया - देश के शहीद वीरों को नमन... Bharat me aaj 26th Kargil Vijay divas Manaya Gaya - Desh ke Shahid Viro ko Naman

8.8 रिश्टरस्केल - रूस में सबसे बड़ा भूकंप - 5 मीटर ऊंची सुनामी आई...8.8 Rishtar scale - Russia me bada Bhukamp - 5 Mtr. Unchi Tsunami

ट्रंप नहीं जा रहे पाकिस्तान - पाक के झूठ की खुली पोल... Trump Nahi Ja Rahe Pakistan - Khuli Jhuth Ki Pol...