पाकिस्तान में NO पाकिस्तानी FLAG - डॉ मह्रंरग बलोच के लिए लॉन्ग MARCH
बलूचिस्तान विवाद और संघर्ष की प्रमुख बातें:
बलुचिस्तान, पाकिस्तान का सबसे बड़ा और कम आबादीवाला नाममात्र विकसित सुभा है.
बलूचिस्तान में संघर्ष और विद्रोह की मशाल पाकिस्तान के बनते ही धधकने लगी.
बलूचिस्तान एक अलग राष्ट्र था लेकिन जैसे ही पाकिस्तान बना,पाकिस्तान ने उन्हें बन्दुक की नौक पर जबरन पाकिस्तान में शामिल कर दिया, जब की बलूचिस्तान गुहार लगा रहा था की हमें अपने हिसाब से रहने दो, हम पहले से ही मुसलमान है और आप हमें क्या इस्लाम सिखायेंगे? लेकिन बॅ.जीना ने वहा फ़ौज भेजकर अपनी बात से मुकरने का सबुत दे दिया था.
बलूचिस्तान के सारे संसाधनों को पाकिस्तानी सरकार? बलूचिस्तान छोड़कर अपने बाकी प्रांत में भेज रही थी, खासकर पंजाब प्रांत.
बेवजह बलोच लोगो को घर से उठाना, उनका अपहरण करना, गायब कर के हत्या कर देना, यह पाकिस्तानी आर्मी, ख़ुफ़िया एजेंसी ISI और लोकल पुलिस द्वारा चलाये गये अत्याचारी अभियान से लोग परेशान हो गए थे,.अगर कोई अपनों की गुमशुदा के बारे में पूछे तो उन्हें भी अरेस्ट किया जाता है. इसी के चलते डॉ मह्रंरग बलोच ने शांतिप्रिय विरोध करने की हिमायत की और उन्हें अरेस्ट कर लिया गया.
पाकिस्तानी पुलिस द्वारा २२ मार्च को अरेस्ट डॉ.महरंग बलोच पर भारतीय एजेंट और आतंकी होने का आरोप है और उन्ही को रिहा करने हेतु शहर बट से बलूचिस्तान कॅपिटल क्वेटा तक लाखों लोगों का काफीला लॉन्ग मार्च में शामिल हो चूका है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें