9/11 की तरह ढही इमारतें - म्यांमार में भूकंप - 7.7 रिश्टर स्केल के झटको से बड़ी जान-माल हानी के संकेत?


 आशिया: अभी अभी प्राप्त जानकारी के चलते म्यांमार और थाईलैंड में 7.7 (7.2) रिश्टर स्केल के झटके महसूस किये गए जिस कारन वहा बड़ी तबाही  मच गयी है. बता दे की, म्यांमार दुनिया के सबसे सक्रीय भूकंपीय रूप क्षेत्र में से एक है. सबसे ज्यादा प्रभाव मांडले शहर को हुआ है. बचाव कार्य का काम जोरों से चल रहा है.

भूकंप की वजह से दोनों देशो में हाहाकार और तबाही मची है. लम्बी लम्बी इमारते और पुल ढह चुके है. ईस भूकंप का केंद्र मध्य म्यांमार होने की पुष्टि की गयी है .बहुत सारे लोग जो बिल्डिंग में फसे हुए है उनको रेस्कु करने का काम बचाव दल-आपातकालीन सेवाए जान की बाजी लगाकर कर रहे है.

आज दोपहर 1:25 को अचानक जमींन में हडकंप की लहर के चलते इमारतो से इमर्जेंसी अलार्म बजने लगे. लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही वहा की भूमि ने अपनी गर्भ से 10 किलोमीटर अन्दर चल रही हलचल को मुख्य सड़क पर फिराना शुरु किया और उसके असर से बड़े बड़े सीमेंट के जंगल में तबाही मच गयी.लोग कुछ सोचते-समझते उससे पहले उनका सामना धरती के ईस दानव से हुआ जो शायद बता रहा हो की चाहे जितना तुम तरक्की करो अगर पर्यावरण का ख्याल नही रखोगे तो मुझे प्रकट होकर मेरा रौद्र रूप दिखाना ही पड़ेगा.

खबर यह भी है की ईस भूकंप की तीव्रता के चलते भारत के दिल्ली NCR में भी हलचल महसूस की गयी है. अभी जाँच शुरू है, जल्द ही इसके नतीजे सामने आएंगे. भारत ने अपनी और से इन देशों के लिए आपातकालीन मदत की तैयारी कर ली है.

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत में आज 26वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया - देश के शहीद वीरों को नमन... Bharat me aaj 26th Kargil Vijay divas Manaya Gaya - Desh ke Shahid Viro ko Naman

8.8 रिश्टरस्केल - रूस में सबसे बड़ा भूकंप - 5 मीटर ऊंची सुनामी आई...8.8 Rishtar scale - Russia me bada Bhukamp - 5 Mtr. Unchi Tsunami

ट्रंप नहीं जा रहे पाकिस्तान - पाक के झूठ की खुली पोल... Trump Nahi Ja Rahe Pakistan - Khuli Jhuth Ki Pol...