बेवजह भारत से पंगा लेकर फंस गया बांगलादेश..
बेवजह भारत से पंगे लेकर नंगे हुए बांग्लादेशी अब इकोनोमी क्रिसेस का शिकार हो रहे है और तो और वहा सिविल वार अपनी चरम सीमा पर है. पिछले साल बांग्लादेशी प्रधान मंत्री शेख हसीना की सरकार गिरा कर उन्हें देश से बेदखल कर दिया था. उन्हें अमेरिका और इंग्लड ने आने नही दिया था तब हमेशा का दोस्त हिंदुस्तान...हमारा भारत always महान .... ने उन्हें अपनी शरण में पनाह दी. अब आलम यह है की उन्हें फिरसे बांग्लादेश में पद ग्रहण करने का न्योता मिलने के संकेत प्राप्त हो रहे है.
सुनने में आ रहा है की, वहां की आर्मी मोहम्मद युनुस का तख्ता पलटने की योजना बना रही है...वहां की हमाम में सब नंगे है और नंगो से सब? डरते है... भारत वासियोंकी दिमाग से बाहर वाली बाते जिसे हम सोच नही सकते सा le पता नही कैसे कर लेते है?
मोहम्मद युनुस भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदीजी को मिलने के फ़िराक में है और PM ऑफिस को बार बार बिनती पत्र भेजा जा रहा है जिसे अब तक भारत की तरफ से जवाब नही दिया जा रहा ..लेकिन जल्द ही उन्हें अनुमत मिल जाएगी क्यों की भारत वार नही दुनिया में शांति और प्यार चाहता है.
जिस देश ने आपको झोम्बी देश पाकिस्तान से सही सलामत बचाया आप वह इतिहास भूल गये और भारत पर मुहं खोल दिए ..भाई लोग साप कितना भी जहरीला क्यों न हो हिंदुस्तान उन्हें मारता नही क्यों की उसे यहाँ भगवान का दर्जा है लेकिन उनके दात निकालकर बात करना और उन्हें मरना है या उनके लिए मरना है भारत मानता है.
हम चाहेंगे की हमारे प्यारे पडोसी जो शायद भटक गये है, आये प्यार और मोहब्ब्त की बातें करे ..बाकि तो बाल की खाल...
है अपने साथ हर हाल.....
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें