२५०० सैनिको ने दिया नोकरी से इस्तीफा - पाकिस्तानी सेना मे हडकंप
कुछ अदंरुनी खबर के अनुसार पाक आर्मी के जवानों को धमकियाँ प्राप्त हो रही है और कुछ का कहना है कि यह लंबर वन आर्मी देश के बाहर जाकर मोटी सॅलरीवाली सुरक्षा रक्षक (गार्ड) जॉब कि फिराक मे है और जान है तो जहान है का फार्मुला आजमा रही है. उधर पाकिस्ताई आर्मी चीफ जनरल
असीम मुनीर ने पाकिस्तान को हार्ड स्टेट बनाने का मन बना लिया है जिसका मतलब कि, अब आगे से होल एन सोल कंट्रोल आर्मी का रहेगा.
कोई सोशल मिडिया या पत्रकार आर्मी के खिलाफ अपना मुँह नही खोल पायेगा तो फिर वह जान से जायेगा.
वैसे भी आजतक पुरे पाकिस्तान का बेडा गर्क वहा कि आर्मी ने कर रखा है.अगर इतिहास को खंगाला जाये तो पाकिस्तान मे कभी डेमोक्राॅसी थी ही नही. ज्यादातर मार्शल लॉ के खुनी कलम से वहाँ का इतिहास लाल है फिलहाल यही खबर बाल कि खाल है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें