कहाँ है डॉ.महरंग बलोच? ....पाकिस्तानी आर्मी ने यह क्या कर दिया?
प और प्रताड़ित किये लोगों को मुक्त करने और मानवाधिकार हक़ के लिए शान्तिपूर्ण आन्दोलन, जनजागृति करती है. डॉ. मेहरंग बलोच BYC (बलूच यकजेहती समिति) की प्रमुख है. हाल फ़िलहाल ही उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है. बीबीसी ने उन्हें २०२४ में सबसे प्रभावशाली १०० महिलाओं की सूचि में शामिल किया था.
पाकिस्तानी पुलिस द्वारा २२ मार्च को अरेस्ट डॉ.महरंग बलोच पर भारतीय एजेंट और आतंकी होने का आरोप लगाया गया है. जब डॉ.मेहरंग बलोच महज १६ साल कि थी तब पाक आर्मी ने उनके पिता की भी हत्या कर दि थी. २०२३ में उन्होंने एक लॉन्ग मार्च इस्लामाबाद तक बलूचिस्तान में पाक सेना द्वारा होने वाली बेवजह हत्या और किडनैप के खिलाफ निकाला था जिसमे हजारो लोग शामिल थे लेकिन इस्लामाबाद में उन्हें पुलिस द्वारा बेहद परेशान किया गया था. वह शांतिपूर्ण अपनी बात रखना चाहती थी.
प्राप्त खबरों के नुसार डॉ.महरंग बलोच की जान को खतरा होने के संकेत मिल रहे है. बलोच आवाम का कहना है की अगर हमारी शेरनी का बाल भी बांका हुआ तो हम जो करेंगे वों पाकिस्तानी आर्मी सोच भी नही सकती.
फ़िलहाल तो पूरी दुनिया की नजर ईस खबर पर केन्द्रित है और लगता है की जल्द ही पाकिस्तान में बड़ा भूचाल आने वाला है. शायद उनकी यह गलती उनको बहुत बड़ा सबक सिखाने वाली होगी.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें