सिलसिलायें गद्दार - पाकिस्तान से है इन्हें प्यार...

गद्दारों की कमी नही यहाँ - भारत माता की रक्षा खातिर सैनिकों का खून बहा जहाँ... क्या भारत में गद्दारों की फ़ौज सक्रीय हुई है. हर दुसरे दिन कोई न कोई देश का गद्दार पकड़ा जा रहा है. चंद रुपये की खातिर क्या कोई अपनी माँ का सौदा भी कर सकता है कोई? शायद हां! जैसे की इन भेडियों ने देश के खिलाफ गद्दारी कर अपनी औकात उजागर कर दी है. पाकिस्तान की खुफियां एजेंसी ISI के लिए भारतीय सवेंदनशील जगह के बारे में जानकारी देना ,भारत की अंदरूनी हलचल का ब्यौरा भेजना, गोपनीय दस्तावेज की फोटोकॉपी साजा करना इनका धरम बन गया था. लेकिन हमारी पुलिस ने इन गद्दारों को अब उनके अंजाम पर पहुचानें की पूरी तय्यारी कर ली है. दिल्ली पुलिस की विशेष सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जासूसी के आरोप में एक गद्दार को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान कासिम के रूप में हुई है , जिसे मेवात से पकड़ा गया है. कासिम पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने का आरोप है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि कासिम 2 बार पाकिस्तान जा चुका है , जहां उसे बाकायदा ट्रेनिंग दी गई थी. वह भारत में रहकर सेना से जुड़ी संवेद...