संदेश

मई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सिलसिलायें गद्दार - पाकिस्तान से है इन्हें प्यार...

चित्र
गद्दारों की कमी नही यहाँ - भारत माता की रक्षा खातिर सैनिकों का खून बहा जहाँ... क्या भारत में गद्दारों की फ़ौज सक्रीय हुई है.   हर दुसरे दिन कोई न कोई देश का गद्दार पकड़ा जा रहा है. चंद रुपये की खातिर क्या कोई अपनी माँ का सौदा भी कर सकता है कोई? शायद हां! जैसे की इन भेडियों ने देश के खिलाफ गद्दारी कर अपनी औकात उजागर कर दी है. पाकिस्तान की खुफियां एजेंसी ISI के लिए भारतीय सवेंदनशील जगह के बारे में जानकारी देना ,भारत की अंदरूनी हलचल का ब्यौरा भेजना, गोपनीय दस्तावेज की फोटोकॉपी साजा करना इनका धरम बन गया था. लेकिन हमारी पुलिस ने इन गद्दारों को अब उनके अंजाम पर पहुचानें की पूरी तय्यारी कर ली है.     दिल्ली पुलिस की विशेष सेल ने  बड़ी कार्रवाई करते हुए जासूसी के आरोप में एक गद्दार को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान कासिम के रूप में हुई है , जिसे मेवात से पकड़ा गया है. कासिम पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने का आरोप है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि कासिम 2 बार पाकिस्तान जा चुका है , जहां उसे बाकायदा ट्रेनिंग दी गई थी. वह भारत में रहकर सेना से जुड़ी संवेद...

पाकिस्तानी वायुसेना हुई पूरी बर्बाद - हमेशा भारत को करेगी याद .... Pakistani Air Force was completely destroyed - will always remember India

चित्र
  पाकिस्तानी वायुसेना गा रही बर्बादी का  रोना ... ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान को बहुत ज्यादा   नुकसान पहुंचाया , लेकिन सबसे   बड़ा नुकसान पाकिस्तानी एयर फ़ोर्स को हुआ है .   भारत के हमले ने पाकिस्तानी वायुसेना को लूला , अंधा और पूरी तरह से लंगड़ा बना दिया है, और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि कैसे बचाव करना है . दावा किया जा रहा है कि भारत के हमले से हुए नुकसान से पूरी तरह से उबरने में पाकिस्तानी वायुसेना को कम से कम चार   पांच साल का वक्त लगेगा . पाकिस्तान के एयरबेस को बनाया निशाना - बड़ा बन रहा था शाना  भारतीय वायुसेना ने रणनीतिक तरीके से और पूरी सटीकता से हमले किए ,  जिससे पाकिस्तानी वायुसेना को हवा और जमीन दोनों जगह भारी नुकसान उठाना पड़ा . एएनआई से बातचीत में यह दावा किया। 9-10 मई की रात अहम हमला किया गया , जो 10 मई को दोपहर तक जारी रहा . इन हमलों में भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस को निशाना बनाया . इन हमलों के जरिए भारत ने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया कि ' हम पाकिस्तान में अंदर घुसकर कहीं भी हमला कर सकते हैं और आप कुछ नहीं कर पाएंगे...

फिर एक गद्दार, पाकिस्तान का यार - CRPF जवान गया पकड़ा...Once Again a Traitor, a Friend of Pakistan - CRPF jawan caught

चित्र
और कितने है गद्दार - जो भारत माँ के पीठ पीछे कर रहे है वार... पैसों के लालच में पता नही इन भारतीय कहलवाने वाले लालची लोगों ने कैसे अपनी भारत माता का सौदा करने की हिमाकत की. यह सोचकर भी दिल दहल जाता है की यह हरामखोर लोग अपनेही देश को बेचने की फ़िराक में थे. एक के बाद एक भारत से यह पिल्ले देश से गद्दारी कर के अपनी पैसे की प्यास बुझाने का सोच रहे थे. अब इनको इनकी जिंदगी पर रोना आएगा. देश द्रोह के मामले में इन्हें ऐसी सजा मिलेगी की इनकी सात पुश्ते कांप उठेंगी. दिल्ली में NIA ने एक CRPF जवान को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी मोटी राम जाट पिछले साल से पाक खुफिया एजेंसियो को गुप्त  जानकारी भेज रहा था. सोशल मीडिया पर हरकतों की निगरानी में इसका खुलासा हुआ. सीआरपीएफ ने उसे बर्खास्त कर दिया और एनआईए ने कोर्ट से 6 जून तक रिमांड ले लिया है.  आतंकवाद निरोधी एजेंसी ने एक बयान में कहा कि मोती राम जाट पाकिस्तान के लिए जासूसी गतिविधियों में शामिल था और 2023 से पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी साझा कर रहा था. एजेंसी ने...

किराना हिल्स वजह से हो गयी सीजफायर डील - पाकिस्तान हो जाता उसी दिन नील .... Ceasefire deal happened because of Kirana Hills - Pakistan would have become Nil on the same day

चित्र
पाकिस्तान में जलजला था आया - भारत ने ही बचा लिया... आतंकीस्थान पाक के किराना हिल्स में भारतीय बेलेस्टिक मिसाइल हमले में न्युक्लियर अड्डे पे लिक हो गया था जो जमींन  के निचे सौ मीटर से ज्यादा गहराइ में स्थित है. और ईस महान देश के पास न्युक्लियर लिक को रोकने की कोई आइडिया या सामग्री उपलब्ध नही थी तो आनन-फानन में डबल ढोल अमेरिका से संपर्क साधा गया .ढोल ने तुरंत अपनी टेक्नीकल टीम भेजकर  न्युक्लियर लिक ऊपर वातावरण की हवा में फैलने से पहले अन्दर ही छोटे छोटे ब्लास्ट करवाए  जिस वजह से उस इलाके में  रिश्टर स्केल पर २.४ से ३.५ के झटके महसूस हुए. सोचो! अगर गलती से भी न्युक्लियर लिक बाहर आकर हवा में मिल जाता तो इस भूके नंगे देश का क्या होता? भारत यह सब जानता था, लेकिन चुप्पी साधने में बड़ी कूटनीति थी भारत चाहता तो उसी दिन पाकिस्तान का फैसला उसी के न्युक्लियर लिक का फायदा उठाकर कर सकता था. लेकिन तभी पाकिस्तान भागा-भागा अपने ढोल बाप अमेरिका के पास जाकर भारत से सीजफायर करने की याचना की मांग की जिसे भारतने कुछ शर्तों पर मान्य किया, नही तो पाकिस्तान की उसी दिन  निकल पड़ी थी... द...

दो टके का पाकिस्तान फिर भौंका - IMF ग्रे लिस्ट का है इसे धोका ... Pakistan Barks Again - Will Gain Grey List Again

चित्र
  पाक सेना का जनरल कुत. ... फिर भोंका... पाकिस्तानी आर्मी और आतंकी संगठनों के गहरी दोस्ती का एक और प्रूफ सामने आया है , पाकिस्तानी सेना के अधिकारी ने आतंकी हाफिज सईद के एक पुराने पुकार को फिरसे दोहराया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है. पाकिस्तान की आर्मी पर आतंकी संगठनों संगोपन के आरोप लगते रहते हैं . वायरल विडिओ में   पाकिस्तानी सेना के अधिकारी भारत के खिलाफ जहर उगलते और आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद की भाषा बोलते नजर आ रहे हैं .   वीडियो पाकिस्तानी सेना के एक प्रमुख अधिकारी का है , जो एक इवेंट के दौरान वही भाषा और शब्द इस्तेमाल कर रहे हैं , जो पूर्व में आतंकी हाफिज सईद कर चुका है . ऐसा लगता है कि डायलॉग एक ही है , बस बोलने वाले अलग हैं . वीडियो पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी का है , जो पाकिस्तान की यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल थे. इस दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ आग उगलते हुए कहा कि ' अगर आप हमारा पानी रोकेंगे तो हम आपकी सांसें रोक देंगे . ' इस बयान को भारत के सिंधु जल समझौते को रोके जाने से जोड...

पाकिस्तानी जासूस ज्योति - अब जेल में है रोती ..... Pakistani spy Jyoti - now crying in jail

चित्र
भारत की नारी - पाकिस्तान से हो गयी यारी  जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ जारी है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकी ठिकानों को खत्म करने के लिए पाकिस्तान में घुसकर चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के वक्त ज्योति मल्होत्रा की गतिविधियां और संपर्क विशेष रूप से संदिग्ध पाई   गई   हैं. हमले हमले से पहले वह पाकिस्तान गईं थी , उसके बाद कश्मीर का दौरा किया था. हमले से पहले वह पाकिस्तान गईं थी , उसके बाद कश्मीर का दौरा किया था.  ज्योति मल्होत्रा की एक और वॉट्सएप चैट सामने आई है. इसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट हसन अली उसे आशीर्वाद दे रहा है , जवाब में ज्योति उससे पाकिस्तान में शादी कराने कह रही है. ज्योति पहले पठानकोट गई थी. उस पर आर्मी कैंट और एयरबेस की रेकी करने का आरोप है.  सैन्य जानकारी - दे रही थी भारतीय दुल्हारी, हमारी प्यारी? यूजलेस नारी, कर गई गद्दारी... भारतीय सेना की गतिविधियां , सैन्य ठिकानों की स्थिति और योजनाए सीमा पर तैनात बलों , हथियारों और रक्षा प्रणालियों (जैसे मिसाइल , रडार) की जानकारी....

IMF के दूध का कर्ज - पाक साप की है ये अर्ज - आतंकवाद करेगा दर्ज

चित्र
  पाकिस्तान दुनिया का नेता है - IMF उसकी लेता है. जब पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा पर हमले हो रहे थे , तो अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ( IMF) ने आतंक के कॉलेज देश को आर्थिक दान देने के लिए एक अरब डॉलर के लोन की मंजूरी देकर दुनियाभर में थू थू करवाई थी , लेकिन अब उसे भी पाकिस्तान का असली खेल शायद समझ आ गया है और ग्लोबल लेवल ने बेलआउट की अगली किस्त जारी जारी करने से पहले 11 नई शर्तें   लगा दी हैं. यही नहीं पाकिस्तान के लिए बड़ी चेतावनी भी जारी की है.   रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लगातार यह बात कह रहे थे कि आईएमएफ को पाकिस्तान को दिए जाने वाले कर्ज पर फिर से सोचना चाहिए , क्योंकि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सहयोग की राशि को आतंकवाद पालने-पोसने में इस्तेमाल करता रहा है. भारत के इस स्टैंड को एक मायने में सक्सेस  मिलती हुई दिखाई दे रही है क्योंकि आईएमएफ ने पाकिस्तान को कर्ज देने के लिए ग्यारह   नए प्रतिबंधों का एलान कर दिया है. अब पाकिस्तान को घरेलू मोर्चे पर न केवल कुछ नए टैक्स लगाने होंगे , बल्कि उसके द्वारा दिए जा रहे सहयोग का विस्तृत लेखा-जोखा पेश करना होगा. इस कोशिश से आईएम...

भारत ने सीजफायर की याचना की? पाकिस्तानी पीएम शरीफ फेंकू.... India requested ceasefire? Pakistani PM Sharif LIER

चित्र
इसे कहते है गिरे तो भी टांग ऊपर - क्या पाकिस्तान आर्मी है दुनिया में सुपर? पाकिस्तान अब उस सच्चाई को स्वीकार कर रहा है जिसे वो अब तक झुठलाता रहा था. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने जो जवाबी कार्रवाई की उसे अब खुद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सार्वजनिक रूप से कुबूल किया है. उन्होंने माना है कि भारत के मिसाइल हमले में नूर खान एयरबेस समेत कई अहम ठिकाने तबाह हो गए. यह वही पाकिस्तान है जो कुछ दिन पहले तक नुकसान से इनकार कर रहा था और अपने लोगों के बीच फर्जी जीत का जश्न मना रहा था.  नंगा नहायेगा   क्या ? और निचोडेगा  क्या ? - फेंकू PM  शाहबाज शरीफ   शाहबाज ने कहा कि,  "फजर के नमाज के बाद जब में अपने स्विमिंग पुल पर नहा रहां था तभी पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर का फोन आया, कहाँ की,जनाब भारत सीजफायर की भिक मांग रहा है, क्या करे? "मैंने तुरंत कहाँ,चलो ठीक है,उनका नुकसान होने से बच जायेंगे" और सीजफायर हो गया.  मौका था पाकिस्‍तान सेना के सम्मान में ‘ यौम-ए-तशक्कुर ’ यानी धन्यवाद दिवस. उससे पहले आधी रात को आसिम मुनीर ने उन्‍हें फोन कर बताया कि भार...

टूट गया पाकिस्तान - नया देश बलुचिस्तान ...... Pakistan broke up - new country Baluchistan

चित्र
BLA ने पाकिस्तान को झटका दिया - बलूचिस्तानने अलग गणराज्य बनाने का एलान किया.... पाक में इस वक्त हल-चल मची हुई है. वजह है उसके एक जबरन कब्जे वाले प्रांत में उठे विद्रोह के सुर , जिसे दबाने की साजिश अब रावलपिंडी स्थित सैन्य मुख्यालय में जारी है. जिस प्रांत में यह बगावत के सुर उठे हैं , उस प्रांत का नाम है बलूचिस्तान , जहां बलूचों की आवाज के तौर पर उभरे कार्यकर्ता और लेखक मीर यार बलूच ने एलान किया है कि बलूचिस्तान अब पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है. उन्होंने एक अलग बलूचिस्तान गणराज्य बनाने का एलान किया है. इसके लिए उन्होंने भारत सरकार से नई दिल्ली में एक बलूच दूतावास स्थापित करने की मांग की है. साथ ही संयुक्त राष्ट्र से भी बलूचिस्तान की आजादी की घोषणा को मान्यता देने का प्रस्ताव भेजा है. पाकिस्तान के मैप पर स्थित बलूचिस्तान इस देश का सबसे बड़ा प्रांत है. पाकिस्तान के 8.81 लाख वर्ग किलोमीटर एरिया में करीब 40 फीसदी हिस्सा यानी 3.47 लाख वर्ग किमी अकेले बलूचिस्तान का है. आबादी के लिहाज से पाकिस्तान की 24.75 करोड़ की आबादी में से सिर्फ 1.49 करोड़ लोग  बलूचिस्तान में बसे हैं. यानी पूरे पाकिस्ता...