भारत ने सीजफायर की याचना की? पाकिस्तानी पीएम शरीफ फेंकू.... India requested ceasefire? Pakistani PM Sharif LIER


इसे कहते है गिरे तो भी टांग ऊपर - क्या पाकिस्तान आर्मी है दुनिया में सुपर?

पाकिस्तान अब उस सच्चाई को स्वीकार कर रहा है जिसे वो अब तक झुठलाता रहा था. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने जो जवाबी कार्रवाई की उसे अब खुद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सार्वजनिक रूप से कुबूल किया है. उन्होंने माना है कि भारत के मिसाइल हमले में नूर खान एयरबेस समेत कई अहम ठिकाने तबाह हो गए. यह वही पाकिस्तान है जो कुछ दिन पहले तक नुकसान से इनकार कर रहा था और अपने लोगों के बीच फर्जी जीत का जश्न मना रहा था. 

नंगा नहायेगा क्या? और निचोडेगा क्या? - फेंकू PM शाहबाज शरीफ 

शाहबाज ने कहा कि, "फजर के नमाज के बाद जब में अपने स्विमिंग पुल पर नहा रहां था तभी पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर का फोन आया, कहाँ की,जनाब भारत सीजफायर की भिक मांग रहा है, क्या करे? "मैंने तुरंत कहाँ,चलो ठीक है,उनका नुकसान होने से बच जायेंगे" और सीजफायर हो गया. मौका था पाकिस्‍तान सेना के सम्मान में यौम-ए-तशक्कुरयानी धन्यवाद दिवस. उससे पहले आधी रात को आसिम मुनीर ने उन्‍हें फोन कर बताया कि भारत ने नूर खान एयरबेस और अन्‍य बेस पर बैलेस्टिक मिसाइल से धमाके किए हैं.

पाकिस्तानी सोशल मिडिया कर रही है पाक आर्मी के झूठ का पर्दाफाश....

भारत के साथ हुई हालिया झड़प के बाद पाकिस्तान की सेना और सरकार जश्न मना रही थी.  पाकिस्तान का कहना है कि उसने चार दिन के इस संघर्ष में जीत हासिल की है लेकिन उसके इस दावे को खुद उसी के एक्सपर्ट नहीं मान रहे हैं. पाकिस्तानी-अमेरिकन मोइन पीरजादा ने इस पर बात करते हुए कहा है कि पाक फौज के पास  सबूत नहीं है, जिससे पता चले कि भारत में उसने भारी नुकसान किया है. भारत के हमले में पाकिस्तान ने नुकसान उठाया है. मोईन का कहना है कि पाकिस्तान को ये सीजफायर अमेरिकी राष्ट्रपति ने करके दिया है. अगर ये लड़ाई 2/3 दिन और जारी रहती तो पाकिस्तान इसमें बुरी तरह से घिर जाता. मुझे लगता है कि इस मुश्किल से डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान को निकाला है. यह साफ है कि पाकिस्तान में हकीकत नहीं बताई जा रही. 

'पाकिस्तान की ओर से दावे कई तरह के हैं लेकिन भारत में हमले की तस्वीरें वह नहीं दिखा पा रहा है. पाकिस्तान में रावलपिंडी, रहीम यार खान और दूसरे एयरबेस में नुकसान की तस्वीरें साफ हैं. पाकिस्तान के दावों के साथ तस्वीर ना मिलना दिखाता है कि उसकी मिसाइलें अचूक नहीं है. मिसाइलों को लेकर ये शिकायत पहले भी थी और अब फिर सामने आई है

घर का भेदी लंका ढायें - अपने देश को बेच खाएं? 


भारत में सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स वाली बहुचर्चित घुमक्कड़ ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योती मल्होत्रा को देश खिलाफ गतिविधियों और पाकिस्तान की खुफिया  एजेंसियों के साथ संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह ट्रैवल विद जोनामक यूट्यूब चैनल चलाती है और पाकिस्तान यात्रा के दौरान वहां की खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट्स से उसके संबंध बने. इस केस में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग जगह से जुड़े हैं. 

हरियाणा की यूट्यूबर ज्योती मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी एहसान उर रहीम उर्फ दानिश से मुलाकात की थी. उन्होंने पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी एहसान उर रहीम उर्फ दानिश से मुलाकात की थी. इस दौरान वीडियो भी बनाया गया. कोर्ट ने उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है, मामले की जांच जारी है.

पाकिस्तान नामक कैंसर पूरी दुनिया में आतंक का प्रचार कर रहा है. ईस मूर्खो के देश में अकल कम नक़ल का सिलसिला ज्यादातर दिखाई देता है. अगर अब भी दुनिया ने ईस बढ़ते हुए महामारी का इलाज सही ढंग से नही किया तो भविष्य में ये दिमग अपने पैर पसारेगी.

KBKK - खबर बाल की खाल 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत में आज 26वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया - देश के शहीद वीरों को नमन... Bharat me aaj 26th Kargil Vijay divas Manaya Gaya - Desh ke Shahid Viro ko Naman

8.8 रिश्टरस्केल - रूस में सबसे बड़ा भूकंप - 5 मीटर ऊंची सुनामी आई...8.8 Rishtar scale - Russia me bada Bhukamp - 5 Mtr. Unchi Tsunami

ट्रंप नहीं जा रहे पाकिस्तान - पाक के झूठ की खुली पोल... Trump Nahi Ja Rahe Pakistan - Khuli Jhuth Ki Pol...