सिलसिलायें गद्दार - पाकिस्तान से है इन्हें प्यार...
गद्दारों की कमी नही यहाँ - भारत माता की रक्षा खातिर सैनिकों का खून बहा जहाँ...
क्या भारत में गद्दारों की फ़ौज सक्रीय हुई है. हर दुसरे दिन कोई न कोई देश का गद्दार पकड़ा जा रहा है. चंद रुपये की खातिर क्या कोई अपनी माँ का सौदा भी कर सकता है कोई? शायद हां! जैसे की इन भेडियों ने देश के खिलाफ गद्दारी कर अपनी औकात उजागर कर दी है. पाकिस्तान की खुफियां एजेंसी ISI के लिए भारतीय सवेंदनशील जगह के बारे में जानकारी देना ,भारत की अंदरूनी हलचल का ब्यौरा भेजना, गोपनीय दस्तावेज की फोटोकॉपी साजा करना इनका धरम बन गया था. लेकिन हमारी पुलिस ने इन गद्दारों को अब उनके अंजाम पर पहुचानें की पूरी तय्यारी कर ली है.
दिल्ली पुलिस की विशेष सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जासूसी के आरोप में एक गद्दार को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान कासिम के रूप में हुई है, जिसे मेवात से पकड़ा गया है. कासिम पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने का आरोप है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि कासिम 2 बार पाकिस्तान जा चुका है, जहां उसे बाकायदा ट्रेनिंग दी गई थी. वह भारत में रहकर सेना से जुड़ी संवेदनशील और खुफिया जानकारी ISI को भेज रहा था. कासिम का भाई भी ISI एजेंट था, जो अभी फरार है.
जांच में सामने आया कि यह गद्दार नवंबर 2021 में फेसबुक के
जरिए एक पाकिस्तानी खुफिया एजेंट के कांटेक्ट में आया था. इसके बाद नवंबर 2021
से मई 2023 के बीच उसने वॉट्सऐप के माध्यम से
गोपनीय और संवेदनशील क्षेत्रीय जानकारी भेजी, जो भारत सरकार
द्वारा प्रतिबंधित थी.
अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एटीएस की ठाणे टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की शुरुआती पूछताछ के बाद आरोपियों को सरकारी गोपनीयता अधिनियम की धारा 3 (जो जासूसी से संबंधित है) और भारतीय न्याय संहिता की धारा 61 (2) (आपराधिक साजिश) के तहत गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के फोन खंगाले जा रहे है। सभी आरोपी मुंबई के एक संगठन के लिए काम करते थे। यहां से उन्हें मोटी रकम मिलती थी. हम इनकी योजना के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे है. सारे तथ्य तो जांच के बाद ही पता चलेंगे. मामला संवेदनशील है, इसलिए इन हरामियों के नाम बता नहीं कर सकते. फेसबुक चैट, और व्हाट्सऐप के जरिये इनके और भी कितने कनेक्शन है, इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है.
KBKK - खबर बाल की खाल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें