फिर एक गद्दार, पाकिस्तान का यार - CRPF जवान गया पकड़ा...Once Again a Traitor, a Friend of Pakistan - CRPF jawan caught
और कितने है गद्दार - जो भारत माँ के पीठ पीछे कर रहे है वार...
पैसों के लालच में पता नही
इन भारतीय कहलवाने वाले लालची लोगों ने कैसे अपनी भारत माता का सौदा करने की
हिमाकत की. यह सोचकर भी दिल दहल जाता है की यह हरामखोर लोग अपनेही देश को बेचने की
फ़िराक में थे. एक के बाद एक भारत से यह पिल्ले देश से गद्दारी कर के अपनी पैसे की
प्यास बुझाने का सोच रहे थे. अब इनको इनकी जिंदगी पर रोना आएगा. देश द्रोह के मामले
में इन्हें ऐसी सजा मिलेगी की इनकी सात पुश्ते कांप उठेंगी.
दिल्ली में NIA ने एक CRPF जवान को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी मोटी राम जाट पिछले साल से पाक खुफिया एजेंसियो को गुप्त जानकारी भेज रहा था. सोशल मीडिया पर हरकतों की निगरानी में इसका खुलासा हुआ. सीआरपीएफ ने उसे बर्खास्त कर दिया और एनआईए ने कोर्ट से 6 जून तक रिमांड ले लिया है. आतंकवाद निरोधी एजेंसी ने एक बयान में कहा कि मोती राम जाट पाकिस्तान के लिए जासूसी गतिविधियों में शामिल था और 2023 से पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी साझा कर रहा था.
एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘आरोपी मोती राम जाट जासूसी गतिविधि में सक्रिय रूप से शामिल था और 2023 से पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों (PIO) के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित वर्गीकृत जानकारी साझा कर रहा था. एजेंसी ने यह भी पाया है कि वह विभिन्न माध्यमों से पीआईओ से धन प्राप्त कर रहा था. मोती राम जाट को 6 जून तक एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया है. लगातार भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी संवेदनशील और गोपनीय जानकारियां उनके साथ साझा कर रहा था। इस काम के बदले उसे अलग-अलग माध्यमों से पैसे भी मिल रहे थे. एजेंसी ने कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है. एनआईए ने कहा, आरोपी से पूछताछ जारी रखे हुए है, जिसे पटियाला हाउस कोर्ट की स्पेशल कोर्ट ने 6 जून तक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया है.
उससे लगातार पूछताछ की जा रही है कि उसने कितनी जानकारी साझा की, इसमें कौन-कौन शामिल हैं और क्या वह अकेला था या कोई नेटवर्क भी काम कर रहा था। इस गिरफ्तारी के तुरंत बाद सीआरपीएफ ने अपने नियमों के तहत जवान को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. सूत्रों का कहना है कि जवान ने कई संवेदनशील दस्तावेज और जानकारियां पहले ही पाकिस्तान के हैंडलर्स को भेज दी थीं. यह जानकारी किसी आतंकी साजिश का हिस्सा हो सकती है या फिर सीमावर्ती इलाकों से जुड़ी गोपनीय जानकारी हो सकती है.
KBKK - खबर बाल की खाल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें