पाकिस्तानी वायुसेना हुई पूरी बर्बाद - हमेशा भारत को करेगी याद .... Pakistani Air Force was completely destroyed - will always remember India


 पाकिस्तानी वायुसेना गा रही बर्बादी का रोना...

ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान को बहुत ज्यादा  नुकसान पहुंचाया, लेकिन सबसे  बड़ा नुकसान पाकिस्तानी एयर फ़ोर्स को हुआ है.  भारत के हमले ने पाकिस्तानी वायुसेना को लूला, अंधा और पूरी तरह से लंगड़ा बना दिया है, और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि कैसे बचाव करना है. दावा किया जा रहा है कि भारत के हमले से हुए नुकसान से पूरी तरह से उबरने में पाकिस्तानी वायुसेना को कम से कम चार  पांच साल का वक्त लगेगा.

पाकिस्तान के एयरबेस को बनाया निशाना - बड़ा बन रहा था शाना 

भारतीय वायुसेना ने रणनीतिक तरीके से और पूरी सटीकता से हमले किएजिससे पाकिस्तानी वायुसेना को हवा और जमीन दोनों जगह भारी नुकसान उठाना पड़ा. एएनआई से बातचीत में यह दावा किया। 9-10 मई की रात अहम हमला किया गया, जो 10 मई को दोपहर तक जारी रहा. इन हमलों में भारत ने पाकिस्तान के एयरबेस को निशाना बनाया. इन हमलों के जरिए भारत ने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया कि 'हम पाकिस्तान में अंदर घुसकर कहीं भी हमला कर सकते हैं और आप कुछ नहीं कर पाएंगे.

पेहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने 6-7 मई की रात्रि पाकिस्तानी पंजाब के बहावलपुर और मुरीदके में स्थित आतंकी ठिकानों समेत कुल जगहों पर हवाई हमले किए. इन हमलों में किसी आम नागरिक को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया. पाकिस्तानी सेना ने आतंकियों के समर्थन में भारत पर हमले की नाकाम कोशिश की, लेकिन भारत के मजबूत एयर डिफेंस के आगे उसकी एक न चली. इसके बाद भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई की.

भारत ने इनको बनाया चु... कांप गई पाकिस्तान की रूह...

पाकिस्तान के हवाई हमले से बचने के लिए भारत ने अपने एस-400 सिस्टम को तैनात किया हुआ था. एस-400 के डर से पाकिस्तानी लड़ाकू विमान सीमा के बहुत अंदर उड़ान भर रहे थे और उन्हें निशाना बनाए जाने का डर था. यही वजह रही कि पाकिस्तानी लड़ाकू विमान भारत के हमले से बचने के लिए नागरिक विमानों की आड़ में उड़ान भर रहे थे। एस-400 के अलावा सक्षम, शौर्य, समर और आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम को भी रणनीतिक रूप से बेहद अहम जगहों पर तैनात किया गया था, जिससे पाकिस्तानी वायुसेना को कोई मौका नहीं मिला.

पाकिस्तान ने भारत की जवाबी कार्रवाई से बचने के लिए सीमा पर अमेरिकी मूल के पुराने और चीनी रडार सिस्टम और सतह से हवा में मार करने वाला चीनी मिसाइल सिस्टम तैनात किया हुआ था. चीनी एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की लॉन्चर साइट को भी निशाना बनाया. भारत की इस जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तानी वायुसेना को अपंग बना दिया, जिससे पाकिस्तान की भारतीय वायुसेना की निगरानी करने की क्षमता बुरी तरह प्रभावित हुई. 

KBKK - खबर बाल की खाल 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत में आज 26वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया - देश के शहीद वीरों को नमन... Bharat me aaj 26th Kargil Vijay divas Manaya Gaya - Desh ke Shahid Viro ko Naman

8.8 रिश्टरस्केल - रूस में सबसे बड़ा भूकंप - 5 मीटर ऊंची सुनामी आई...8.8 Rishtar scale - Russia me bada Bhukamp - 5 Mtr. Unchi Tsunami

ट्रंप नहीं जा रहे पाकिस्तान - पाक के झूठ की खुली पोल... Trump Nahi Ja Rahe Pakistan - Khuli Jhuth Ki Pol...