दो टके का पाकिस्तान फिर भौंका - IMF ग्रे लिस्ट का है इसे धोका ... Pakistan Barks Again - Will Gain Grey List Again

 

पाक सेना का जनरल कुत. ... फिर भोंका...

पाकिस्तानी आर्मी और आतंकी संगठनों के गहरी दोस्ती का एक और प्रूफ सामने आया है, पाकिस्तानी सेना के अधिकारी ने आतंकी हाफिज सईद के एक पुराने पुकार को फिरसे दोहराया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है.

पाकिस्तान की आर्मी पर आतंकी संगठनों संगोपन के आरोप लगते रहते हैं. वायरल विडिओ में  पाकिस्तानी सेना के अधिकारी भारत के खिलाफ जहर उगलते और आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के प्रमुख हाफिज सईद की भाषा बोलते नजर आ रहे हैं. वीडियो पाकिस्तानी सेना के एक प्रमुख अधिकारी का है, जो एक इवेंट के दौरान वही भाषा और शब्द इस्तेमाल कर रहे हैं, जो पूर्व में आतंकी हाफिज सईद कर चुका है. ऐसा लगता है कि डायलॉग एक ही है, बस बोलने वाले अलग हैं.

वीडियो पाकिस्तानी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी का है, जो पाकिस्तान की यूनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल थे. इस दौरान उन्होंने भारत के खिलाफ आग उगलते हुए कहा कि 'अगर आप हमारा पानी रोकेंगे तो हम आपकी सांसें रोक देंगे.' इस बयान को भारत के सिंधु जल समझौते को रोके जाने से जोड़कर देखा जा रहा है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने यह सख्त कदम उठाया था. पाकिस्तानी सेना के अधिकारी का यह बयान बिल्कुल आतंकी हाफिज सईद के पुराने बयान जैसा है, जिसने कहा था कि 'अगर तुम पानी रोकेंगे तो इंशाअल्लाह, हम आपकी सांसें रोक देंगे और फिर इन नदियों में खून बहेगा.' 

भारत करेगा पाक को बर्बाद - पाकिस्तान जिंदगीभर रखेगा याद 

पाकिस्तान की अकड तोड़ने के लिए भारत हर मुमकिन कोशिश कर रहा है. पहले तो पाक पर कई तरह के प्रतिबंध लागू किए और अब आतंक के बॉस को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में शामिल करवाने की तैयारी कर रहा है. सूत्रों का कहना है कि भारत, पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में डालने के लिए कड़ा प्रेशर डालेगा. इसको लेकर जून 2025 में एक बैठक बुलाई है, यहां भारत मजबूती से अपना दावा रख सकता है. यह जान लें कि FATF की दो लिस्ट होती हैं, ग्रे और ब्लैक. अब ब्लैक लिस्ट में वे देश आते हैं, जो आतंकियों को फंडिंग करते हैं, मनी लॉन्ड्रिंग करते हैं और FATF के नियमों को नहीं मानते हैं. जबकि ग्रे सूची में वे देश हैं, जो आतंकियों की फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग रोकने में नाकाम हैं. अब पाकिस्तान को भारत ग्रे लिस्ट में लाने की कोशिश कर रहा है.

अगर भारत की कोशिश रंग लती है तो, FATF की ग्रे लिस्ट में आने से पाकिस्तान को आगे से IMF, वर्ल्ड बैंक या एशिया डेवलपमेंट बैंक लोन या मदद नहीं मिलेगी. यदि मिलेगी भी तो बहुत पापड़ बेलने पड़ेंगे. इसके अलावा, बाहर के निवेशक पाक में इन्वेस्ट करने से बचेंगे, इससे देश की आर्थिक स्थिति गर्त में जाती जाएगी. पाकिस्तानी रुपये की वैल्यू डॉलर के मुकाबले लगातार गिर सकती है. व्यापारिक गतिविधियों में बड़ी बाधाएं झेलनी पड़ सकती हैं.

KBKK - खबर बाल कि खाल 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईरान जल्द ही परमाणु बम बनाने का ऐलान कर सकता है - Iran Jald hi Atom bomb bana sakta hai

निमिषा प्रिया की फांसी टली - जीने की उम्मीद बढ़ी ... Nimisha Priya ki Fansi Tali - Jine ki Ummid Badhi

POK में आतंकवादी ठिकानों की मरम्मत जारी -क्या पाकिस्तान फिरसे कर रहा है आतंकी हमले की तैयारी? - POK me aatankwadi thikano ki marammat jaari - Kya pakistan kar raha hai aatanki hamle ki taiyaari?