पाकिस्तानी जासूस ज्योति - अब जेल में है रोती ..... Pakistani spy Jyoti - now crying in jail
भारत की नारी - पाकिस्तान से हो गयी यारी
जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ जारी है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकी ठिकानों को खत्म करने के लिए पाकिस्तान में घुसकर चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के वक्त ज्योति मल्होत्रा की गतिविधियां और संपर्क विशेष रूप से संदिग्ध पाई गई हैं. हमले हमले से पहले वह पाकिस्तान गईं थी, उसके बाद कश्मीर का दौरा किया था. हमले से पहले वह पाकिस्तान गईं थी, उसके बाद कश्मीर का दौरा किया था. ज्योति मल्होत्रा की एक और वॉट्सएप चैट सामने आई है. इसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का एजेंट हसन अली उसे आशीर्वाद दे रहा है, जवाब में ज्योति उससे पाकिस्तान में शादी कराने कह रही है. ज्योति पहले पठानकोट गई थी. उस पर आर्मी कैंट और एयरबेस की रेकी करने का आरोप है.
सैन्य जानकारी - दे रही थी भारतीय दुल्हारी, हमारी प्यारी? यूजलेस नारी, कर गई गद्दारी...
भारतीय सेना की गतिविधियां, सैन्य
ठिकानों की स्थिति और योजनाए
सीमा पर तैनात बलों, हथियारों
और रक्षा प्रणालियों (जैसे मिसाइल, रडार) की जानकारी.
परमाणु और अंतरिक्ष कार्यक्रमों से संबंधित गोपनीय
डेटा
ज्योति ने गोल्डन टेंपल और कश्मीर के टूरिस्ट स्पॉट के वीडियो लोकेशन के साथ एन्क्रिप्टेड ऐप्स (वॉट्सऐप, स्नैप चेट और टेलीग्राम) के जरिए पाकिस्तानी एजेंट्स को भेजे थे. फोरेंसिक जांच में ज्योति के मोबाइल में सेना से जुड़ी चीजें मिली हैं. साथ ही बैंक अकाउंट में दुबई से ट्रांजैक्शन भी पाया गया.
· ओपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश से चैट की थी. उसमें सायरन बजने के अलावा प्रशासन के लोगों को भेजे गए ब्लैकआउट मैसेज को भी दानिश से शेयर किया, मगर इसके बाद वह चैट डिलीट कर दी गई. भारत ने नई दिल्ली स्थित स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में कार्यरत एक अधिकारी को पर्सोना नॉन ग्राटा घोषित कर दिया है और उससे 24 घंटे में देश छोड़ने के लिए कहा है। भारत ने यह कार्रवाई पाकिस्तानी अधिकारी के अपने कार्यक्षेत्र के इतर अन्य तरह की संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के कारण की है। पहलगाम हमले के बाद से भारत लगातार संदिग्ध पाकिस्तानी अधिकारियों को देश छोड़ने के आदेश जारी कर रहा है.
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ी गई हिसार की ज्योति ने अपने वीडियो के माध्यम से पाकिस्तान की सकारात्मक छवि को खूब चमकाया। इसके लिए ज्योति ने अपने इन वीडियो में 'इंडियन गर्ल इन पाकिस्तान' के थंबनेल को सबसे ज्यादा प्रयोग किया। इन्हीं में से एक वीडियो पर 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं। बाकी कुछ वीडियो पर एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं। इतना ही नहीं ज्योति ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जितने भी वीडियो अपलोड किए हैं उनमें सबसे ज्यादा पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं. इनमें से 26 मार्च 2024 को पाकिस्तान एंबेसी की ओर से अपने नेशनल-डे पर आयोजित इफ्तार पार्टी में ज्योति के शिरकत करने और दानिश व उनकी पत्नी समेत अन्य वीआईपी लोगों से मिलने का वीडियो सबसे ज्यादा चर्चा में है.
इस वीडियो में ज्योति को आमंत्रित करने के लिए भेजा गया पाकिस्तानी कार्ड की फोटो भी वायरल हो रही है. साथ ही इस वीडियो में बोले गए, आई एम सो एक्ससाइडेड, मैं तो हिल गई, क्या अरेंजमेंट हैं, दानिश जी आप भी कभी हरियाणा आओ, जैसे डायलॉग वायरल हो रहे हैं. ज्योति ने पाकिस्तान में बनाए हर वीडियो में भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों को लेकर टिप्पणी की है. जिसमें रिश्तों को मधुर बनाने की कोशिश की गई है.
भारत पाकिस्तान में नहीं कोई अंतर: ज्योति का जादुई मंतर
ज्योति ने पाकिस्तान से जुड़े जितने भी वीडियो बनाई उनमें लगभग यही बात बोली है कि मुझे हिंदुस्तान और पाकिस्तान में कोई अंतर नजर नहीं आता। जैसा बताया जाता है स्थिती उसके विपरीत है. इसी कड़ी में वह एक पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर के साथ भी वीडियो में नजर आ रही हैं. जिसमें कह रही हैं की ये मेरी बहन हैं. ऐसा कुछ लग ही नहीं रहा कि ये पाकिस्तानी है और मैं हिंदुस्तानी हूं. चाहे हमारे आंखों के लैंस मिला लो. मैं तो ये कहती हूं,,,,,,बहन-बहन को कोड ऑफ द ईयर होना चाहिए। इसी तरह वहां के लोगों से मिलते हुए ज्योति की भाव बेहद सकारात्मक नजर आ रही हैं. 'पाकिस्तान में भारतीय लड़की', 'लाहौर की सैर करती भारतीय लड़की', 'कटास राज मंदिर में भारतीय लड़की', और 'पाकिस्तान में लग्जरी बस में सवारी करती भारतीय लड़की' टाइटल प्रयोग किए हैं.
इफ्तार पार्टी में शामिल होने से नजर में आई थी ज्योति - मारी गयी उसकी मति
पाकिस्तानी उच्चायोग की इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद ज्योति सुरक्षा जांच एजेंसियों की रडार पर आई थी। तभी से ज्योति पर निगरानी रखी जा रही थी, लेकिन पहलगाम हमला होने के बाद जांच को तेज कर दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कुछ ऐसी खुफिया जानकारी जांच एंजेसियों के हाथ लगी जिसके आधार पर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया। इफ्तार पार्टी में दानिश के अलावा पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों से ज्योति का मुलाकात करना. महज एक ट्रैवलर व्लॉगर होने के बावजूद ज्योति को पार्टी के लिए कार्ड भेजना बड़े सवाल खड़े कर रहा था. हालांकि ये सब 2024 में घटित होने के बावजूद ज्योति तक पहुंचने में जांच एंजेसियों ने लंबा समय लगा दिया.
पहलगाम हमले के बाद अपलोड किया पाकिस्तान यात्रा का वीडियो
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के आस-पास के दिनों में ज्योति ने पाकिस्तान विजिट का वीडियो अपलोड किया था. ज्योति इस हमले से पहले पहलगाम और उसके बाद पाकिस्तान गई थी. पहलगाम आतंकी हमले पर वीडियो के माध्यम से ज्योति ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था इसके लिए हम जिम्मेदार हैं. हमें जागरूक होना चाहिए था, निगरानी करनी चाहिए थी. कश्मीर में इतनी सिक्योरिटी है हमला कैसे हुआ. आतंकियों का साथ देने वाला भारतीय नहीं हो सकता। इस घटना के लिए सरकार भी जिम्मेदार है. ज्योति का यह वीडियो भी अब वायरल हो रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर ज्योति नजर रखती थी.
जासूसी के नेटवर्क की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए खुलासे होते जा रहे हैं. STF ने हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य हरकीरत सिंह से पूछताछ की. आरोप है कि हरकीरत ने ज्योति को पाकिस्तान का वीजा दिलाने और जत्थे के साथ पाकिस्तान भेजने में मदद की थी.
पाकिस्तान एक तरफ भारत के खिलाफ साजिशें रचता रहा है, आतंकियों को पालता रहा है, कश्मीर में दहशतगर्दी को बढ़ावा देता रहा है तो दूसरी ओर भारत के खिलाफ भारतीय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को जासूसी के लिए अपने जाल में फंसा रहा है. हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. अब तक कुल 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं जो पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी दानिश के संपर्क में आए और फिर जासूसी के नापाक मिशन में जुट गए. इसके अलावा हालिया घटनाक्रम में दो तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
दुनियाभर के तमाम देशों में जासूसी कराने का ट्रेंड रहा है, इससे देशों के अंदर की खुफिया जानकारियां आमतौर पर दूसरे देश के पास पहुंचती हैं. फिर वह उन्हें अपने तरीके से प्रोसेस करके उन सूचनाओं का उपयोग करते हैं.
KBKK - खबर बाल की खाल
·
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें