पाकिस्तान में 14 अगस्त को क्यों मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस? - Pakistan me 14 August ko Kyu Manaya Jata hai Swatantrata Day?
पाकिस्तान में 14 अगस्त को क्यों मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस ? 15 अगस्त 1947 में भारत ने ब्रिटिश शासन से आजादी हासिल की थी. यह दिन हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक है . क्या आप जानते हैं कि पड़ोसी देश पाकिस्तान 14 अगस्त को ही अपनी आजादी मनाता है ? क्या इस दिन दोनों देशों ने अलग-अलग समय पर स्वतंत्रता हासिल की थी ? पाकिस्तान 14 अगस्त को अपनी स्वतंत्रता का जश्न मनाता है . इसका मुख्य कारण यह है कि 1947 में जब ब्रिटिश भारत विभाजित हुआ , तब पाकिस्तान के नवगठित नेताओं ने 14 अगस्त को औपचारिक तौर पर ब्रिटिश हुकूमत से स्वतंत्रता की घोषणा की थी . जबकि भारत ने 15 अगस्त , 1947 को स्वतंत्रता प्राप्त की . पाकिस्तान का टाइम भारत से अलग है... इसके पीछे तर्क है कि भारत के स्वतंत्रता कानून पर 15 अगस्त 1947 को नई दिल्ली में आधी रात 00:00 बजे( IST) या 05:30 बजे ( GMT) हस्ताक्षर किए गए थे. पाकिस्तान का समय भारत से 30 मिनट आगे था. यानी जब भारत में 15 अगस्त की शुरुआत हुई , पाकिस्तान में अभी 14 अगस्त की रात 11:30 बजे थे. इसी कारण पाकिस्तान अपने स्वतंत्रता दिवस को 14 अगस्त को मनाता है , ...