I Love you पाकिस्तान - डार्लिंग 'ट्रम्प' - अमर प्रेम - फुल ऑफ़ गेम.... I LOVE YOU - PAKISTAN DARLING -AMAR PREM - FULL OF GAME...
पाकिस्तान को इनाम - कर दे मेरा काम...
अमेरिका और पाकिस्तान की नापाक दोस्ती अब सारी दुनिया के सामने बेनकाब है. कभी भारत को 'प्रिय मित्र' कहने वाले ट्रंप अब पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर के साथ चाय-बिस्किट का पोलिटिकल गेम खेल रहे हैं, और इसका निशाना है 'भारत'. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) को आतंकी संगठन घोषित करना, 50% टैरिफ की धमकी, और मुनीर को बार-बार व्हाइट हाउस बुलाना-यह सब ट्रंप की छटपटाहट और भारत को नीचा दिखाने की साजिश का हिस्सा है. पाकिस्तान, जो आतंकवाद का गढ़ रहा है, अब ट्रंप की बाहों में समाकर भारत के खिलाफ हथियार उठाने की हिम्मत जुटा रहा है.
बुढापे में ट्रंप का प्यार – नचनियां पाकिस्तान...
ट्रंप ने आसिम मुनीर को व्हाइट हाउस में बुलाकर, लंच खिलाकर, और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) को आतंकी संगठन घोषित करके पाकिस्तान को सिर पर चढ़ा लिया है. 11 अगस्त को अमेरिका ने BLA और उसकी शाखा मजीद ब्रिगेड को Foreign Terrorist Organization (FTO) घोषित किया, ठीक उसी दिन जब बलूच जनता स्वतंत्रता दिवस मना रही थी. मुनीर अमेरिका में बलूचिस्तान के खनिज सौदों पर बात कर रहे थे, और ट्रंप ने BLA पर बैन का तोहफा दे दिया. BLA को आतंकी घोषित करना सिर्फ बलूचिस्तान तक सीमित नहीं है. पाकिस्तान लंबे समय से बिना सबूत के भारत पर BLA को फंडिंग का इल्जाम लगाता रहा है. यह कदम 'भारत को जवाब' और पाकिस्तान को 'आतंक का शिकार' दिखाने की साजिश है. ट्रंप का यह कदम भारत पर दबाव बनाने का हथकंडा है, ताकि वह 50% टैरिफ और व्यापार समझौते पर झुके.
आसिम मुनीर की खुजली...
पाक की हिम्मत तो देखिए! आसिम मुनीर ने फ्लोरिडा में टैम्पा में (जुलाई 2025) कहा, 'हम परमाणु शक्ति हैं. अगर हम डूबे, तो आधी दुनिया को ले डूबेंगे.' और ट्रंप प्रशासन की ओर से इस पर एक शब्द की निंदा नहीं हुई. यह बयान अमेरिकी सेंट्रल कमांडर जनरल माइकल कुरिल्ला की मौजूदगी में आया, जिन्होंने पाकिस्तान को 'आतंकवाद-रोधी साझेदार' बताया. भारत ने इसे 'मित्र देश की धरती से गैर-जिम्मेदार बयान' कहा.
ट्रंप की भारत के प्रति नफरत साफ दिखती है. ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को तबाह किया था, और ट्रंप के 'मध्यस्थता' दावे को ठुकरा दिया था. ट्रंप ने मोदी को असीम मुनीर के साथ फोटोशूट के लिए व्हाइट हाउस बुलाया, लेकिन मोदी ने चतुराई से मना कर दिया था.
पाक की ट्रंप के लिए नोबेल शांति पुरस्कार की मांग...
भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम लगा. इसपर पाक के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने ट्रंप को श्रेय दिया. साथ ही ट्रंप के लिए नोबेल शांति पुरस्कार की मांग करते हुए नॉर्वे में नोबेल शांति पुरस्कार समिति को एक पत्र भेजा. और बदले में ट्रंप ने नई दोस्ती की नींव को मजबूत करते हुए BLA पर बैन का शायद सौदा किया.
ट्रंप की पाक से दोस्ती और भारत पर टैरिफ की मार एक सियासी साजिश है. ऑपरेशन सिंदूर में भारत की ताकत और मोदी की चतुराई ने ट्रंप के अहंकार को ठेस पहुंचाई है. बदले में, ट्रंप ने BLA को आतंकी घोषित कर पाक को बलूचिस्तान में दमन की खुली छूट दी. यह भारत को व्यापार समझौते और रूस के साथ तेल सौदों पर दबाव बनाने की चाल है. ट्रंप का यह कदम पाक को 'आतंक का शिकार' दिखाने की कोशिश है. लेकिन दुनिया जानती है कि पाक आतंक का पनाहगार है, और ट्रंप की नीतियां भारत के खिलाफ साजिश का हिस्सा हैं.
KBKK - खबर बाल की खाल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें