पाकिस्तान में 14 अगस्त को क्यों मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस? - Pakistan me 14 August ko Kyu Manaya Jata hai Swatantrata Day?
पाकिस्तान
में 14 अगस्त को क्यों मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस?
15 अगस्त 1947 में भारत ने ब्रिटिश शासन से आजादी हासिल की थी. यह दिन हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक है. क्या आप जानते हैं कि पड़ोसी देश पाकिस्तान 14 अगस्त को ही अपनी आजादी मनाता है? क्या इस दिन दोनों देशों ने अलग-अलग समय पर स्वतंत्रता हासिल की थी? पाकिस्तान 14 अगस्त को अपनी स्वतंत्रता का जश्न मनाता है. इसका मुख्य कारण यह है कि 1947 में जब ब्रिटिश भारत विभाजित हुआ, तब पाकिस्तान के नवगठित नेताओं ने 14 अगस्त को औपचारिक तौर पर ब्रिटिश हुकूमत से स्वतंत्रता की घोषणा की थी. जबकि भारत ने 15 अगस्त, 1947 को स्वतंत्रता प्राप्त की.
पाकिस्तान का टाइम भारत से अलग है...
इसके पीछे तर्क है कि भारत के स्वतंत्रता कानून पर 15 अगस्त 1947 को नई दिल्ली में आधी रात 00:00 बजे(IST) या 05:30 बजे (GMT) हस्ताक्षर किए गए थे. पाकिस्तान का समय भारत से 30 मिनट आगे था. यानी जब भारत में 15 अगस्त की शुरुआत हुई, पाकिस्तान में अभी 14 अगस्त की रात 11:30 बजे थे. इसी कारण पाकिस्तान अपने स्वतंत्रता दिवस को 14 अगस्त को मनाता है, जबकि भारत 15 अगस्त को.
अलग देश बनाने की मांग...
ब्रिटिश शासन के दौरान भारत में हिंदू और मुस्लिम समुदायों के बीच
राजनीतिक मतभेद और सांस्कृतिक पहचान के मुद्दे गहरे हो रहे थे. मुस्लिम लीग के
नेता मोहम्मद अली जिन्ना ने इसी का फायदा उठाते हुए ‘दो राष्ट्र सिद्धांत’ (Two-Nation Theory) का समर्थन
करते हुए एक अलग मुस्लिम बहुल राष्ट्र की मांग कर दी. 1940 के
लाहौर प्रस्ताव में यह मांग औपचारिक रूप से रखी गई कि भारत में मुस्लिम बहुल
प्रांतों को मिलाकर एक नया देश बनाया जाए. पाकिस्तान को
मुस्लिम बहुल इलाकों (पश्चिमी पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान, उत्तर पश्चिम सीमांत प्रांत और पूर्वी
बंगाल) को मिलाकर बनाया गया। भारत को हिंदू बहुल क्षेत्रों के साथ-साथ बहुधार्मिक
स्वरूप में स्वतंत्रता मिली.
सत्ता का हस्तांतरण...
कराची में गवर्नर जनरल लॉर्ड माउंटबेटन और पाकिस्तान के नेताओं के
बीच सत्ता हस्तांतरण का मुख्य कार्यक्रम 14 अगस्त 1947
को हुआ था. भारत का मुख्य समारोह 15 अगस्त को
दिल्ली में हुआ. इसी वजह से पाकिस्तान का औपचारिक गठन एक दिन पहले यानी 14 अगस्त 1947 को मान लिया गया. 14 अगस्त 1947 को ही पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल
मोहम्मद अली जिन्ना और प्रधानमंत्री लियाकत अली खान ने कराची में ध्वजारोहण किया
था. कुछ इतिहासकार मानते हैं कि 14 अगस्त 1947 का दिन इस्लामी कैलेंडर के रमजान के 27वें रोजे
(लैलतुल-कद्र) से मेल खाता था, जिसे इस्लाम में बहुत पवित्र
दिन माना जाता है. इसलिए इसे पाकिस्तान के लिए शुभ और ऐतिहासिक तारीख के रूप में
चुना गया.
ध्यान दें तो पता चलता है कि, पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को मनाने के
पीछे समय क्षेत्र का अंतर, सत्ता हस्तांतरण की औपचारिकता और
धार्मिक महत्व जैसे कई कारण जुड़े हुए हैं. यह दिन पाकिस्तान के इतिहास में दर्ज
है क्योंकि इसी दिन से दुनिया के पलट में इस देश का उभार हुआ था.
KBKK - खबर बाल की खाल
Good information
जवाब देंहटाएं