अमेरिका खेल रहा है डबल गेम - 1954 से 1971 तक २ अरब के हथियार पाकिस्तान को बेचे... America khel raha hai double Game - 1954 se 1971 tak beche 2 Arab ke hathiyar pakistan ko beche

 

अमेरिका बेचता रहा पाकिस्तान को हथियार - भारत के खिलाफ युद्ध के लिए...

नई दिल्ली: रूस से कच्चा ऑइल खरीदने को लेकर अमेरिका और यूरोपीय संघ की लगातार आलोचना झेल रहे भारत ने सोमवार को कड़ा जवाब दिया. इसी बीच, भारतीय सेना की ईस्टर्न कमान ने एक पुरानी खबर को साझा कर अमेरिका की डबल गेम नीति की ओर इशारा किया. यह खबर 5 अगस्त 1971 की है, जिसमें बताया गया है कि अमेरिका 1954 से पाकिस्तान को हथियार दे रहा था, और अब तक करीब 2 अरब डॉलर के हथियार भेज चुका था. भारतीय सेना ने इस पोस्ट को 'दिज डेज डॅट ईयर' कैप्शन के साथ शेयर किया. साथ में # KnowFacts का इस्तेमाल किया गया. इस क्लिपिंग में बताया गया है कि कैसे अमेरिका 1971 के युद्ध की तैयारी के लिए दशकों से पाकिस्तान को हथियारों की सप्लाई कर रहा था. आज का दिन, युद्ध की तैयारी का वह साल- पांच अगस्त 1971. इस रिपोर्ट में चीन की मदद का भी जिक्र कर बताया गया है कि बीजिंग की तरफ से भी युद्ध से पहले पाकिस्तान को मदद पहुंचाई गई थी. उस समय यह आर्टिकल तत्कालीन क्षा मंत्री के राज्यसभा में दिए गए बयान के आधार पर प्रकाशित हुआ था.

ट्रम्प ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भारत रूस से भारी मात्रा में कच्चा तेल खरीद रहा है और फिर उस तेल का बड़ा हिस्सा अंतरराष्ट्रीय बाजार में ऊंचे दामों पर बेचकर भारी मुनाफा कमा रहा है. ट्रंप के इन आरोपों के बाद भारत सरकार ने प्रखर प्रतिक्रिया दी थी. विदेश मंत्रालय ने अमेरिका और यूरोपीय संघ द्वारा भारत की आलोचना पर कड़ा जवाब दिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा था कि भारत पर निशाना साधना न सिर्फ गलत है, बल्कि खुद इन देशों की कथनी और करनी में फर्क भी उजागर करता है.जायसवाल ने कहा था कि भारत को रूस से तेल आयात शुरू करने के लिए बाध्य होना पड़ा, क्योंकि यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद पारंपरिक आपूर्तिकर्ताओं ने अपनी आपूर्ति यूरोप की ओर मोड़ दी थी. उस समय अमेरिका ने खुद भारत को ऐसे कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित किया था,

KBKK - खबर बाल की खाल 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत में आज 26वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया - देश के शहीद वीरों को नमन... Bharat me aaj 26th Kargil Vijay divas Manaya Gaya - Desh ke Shahid Viro ko Naman

8.8 रिश्टरस्केल - रूस में सबसे बड़ा भूकंप - 5 मीटर ऊंची सुनामी आई...8.8 Rishtar scale - Russia me bada Bhukamp - 5 Mtr. Unchi Tsunami

ट्रंप नहीं जा रहे पाकिस्तान - पाक के झूठ की खुली पोल... Trump Nahi Ja Rahe Pakistan - Khuli Jhuth Ki Pol...