पगलाया पाकिस्तान - भारतीय राजनयिकों का खाना पीना जीना किया बंद...Paglaya Pakistan - Bhartiy Rajnayiko ka khana pina ji
पाक ने भारतीय राजनयिकों को पानी , गैस , अखबार देने पर लगाई रोक …. इस्लामाबाद: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जख्म खा कर पगलाया पाकिस्तान अब फिर तनाव बढ़ा रहा है . एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से खबर है कि इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिकों के लिए अखबार , गैस और साफ पानी जैसी सुविधाओं पर रोक लगाई जा रही है . हालांकि , इसे लेकर सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है . कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की राजधानी में काम कर रहे भारतीय राजनयिकों के काम और जीवन को मुश्किल बनाने के लिए ये फैसले लिए जा रहे हैं . पाकिस्तान के इस हरकत को विय न्ना कन्वेंशन का अपमान और उल्लंघन बताया जा रहा है जो दूतावासों के सरल संचालन और कर्मियों की सुरक्षा और सम्मान की गारंटी देता है . पाकिस्तान ने भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों और कर्मचारियों की बुनियादी जरूरतों पर यह रोक भारतीय सेना के सफल ऑपरेशन सिंदूर और मोदी सरकार के सिंधु जल संधि के निलंबन के फैसले के बाद लगाया है . रिपोर्ट में शीर्ष सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि यह कदम पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इं...