इस्त्रायल का अगला शिकार - पाकिस्तान पे होगा वार - Israel's next victim will be Pakistan
इस्त्रायल दागेगा तौफ - पाकिस्तान में छाया खौफ ईरान पर इजरायल के हमले के बाद पाकिस्तान को खौफ सताने लगा है. पाकिस्तान के एक सांसद ने तो इस डर को संसद में भी उठा दिया. पाकिस्तानी सांसद ने यहां तक कह दिया कि ईरान के बाद अगला नंबर पाकिस्तान का हो सकता है? पाकिस्तानी सांसद ने भारत और इजरायल के बीच सैन्य सहयोग का भी जिक्र किया और इसे पाकिस्तान के लिए सबसे बड़े खतरे के रूप में रेखांकित किया. पाकिस्तान के सांसद का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पाकिस्तान असेंबली में बोलते हुए सांसद कैसर ने कहा , ' जब हाल ही में भारत पाकिस्तान तनाव हो गया और भारत ने पाकिस्तान के ऊपर हमला किया तो उसमें ज्यादातर इस्रायल के ड्रोन इस्तेमाल हुए। उन्होंने आगे कहा , खुदा रहम करे , इसके बाद इजरायल का दूसरा निशाना पाकिस्तान हो सकता है . असद कैसर ने पाकिस्तान की सरकार से इजरायल के खिलाफ जंग में ईरान के साथ खड़े होने की अपील की . उन्होंने कहा , ' हम अपने ईरानी भाइयों के साथ हैं और इस मुश्किल घड़ी में उसका भरपूर साथ दे रहे हैं . ' कैसर का बयान ऐसे समय में आया है , जब ...