इस्त्रायल का अगला शिकार - पाकिस्तान पे होगा वार - Israel's next victim will be Pakistan



इस्त्रायल दागेगा तौफ  - पाकिस्तान में छाया खौफ 

ईरान पर इजरायल के हमले के बाद पाकिस्तान को खौफ सताने लगा है. पाकिस्तान के एक सांसद ने तो इस डर को संसद में भी उठा दिया. पाकिस्तानी सांसद ने यहां तक कह दिया कि ईरान के बाद अगला नंबर पाकिस्तान का हो सकता है? पाकिस्तानी सांसद ने भारत और इजरायल के बीच सैन्य सहयोग का भी जिक्र किया और इसे पाकिस्तान के लिए सबसे बड़े खतरे के रूप में रेखांकित किया. पाकिस्तान के सांसद का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पाकिस्तान असेंबली में बोलते हुए सांसद कैसर ने कहा, 'जब हाल ही में भारत पाकिस्तान तनाव हो गया और भारत ने पाकिस्तान के ऊपर हमला किया तो उसमें ज्यादातर इस्रायल के ड्रोन इस्तेमाल हुए। उन्होंने आगे कहा, खुदा रहम करे, इसके बाद इजरायल का दूसरा निशाना पाकिस्तान हो सकता है. असद कैसर ने पाकिस्तान की सरकार से इजरायल के खिलाफ जंग में ईरान के साथ खड़े होने की अपील की. उन्होंने कहा, 'हम अपने ईरानी भाइयों के साथ हैं और इस मुश्किल घड़ी में उसका भरपूर साथ दे रहे हैं.' कैसर का बयान ऐसे समय में आया है, जब इजरायल और ईरान के बीच भीषण जंग छिड़ी हुई है.

ट्रम्प रोकेगा जंग  - दुनिया रहेगी दंग 

पश्चिम एशिया में जारी संघर्ष के बीच ट्रंप ने कहा कि वह बातचीत में लगे हुए हैं और पीछे वाले दरवाजे से फोन पर बातचीत और बैठकें कर रहे हैं. उन्होंने कहा,जल्द ही इस्राइल और ईरान के बीच शांति होगी. अभी फोन पर बहुत बातचीत और बैठकें चल रही हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को दावा किया कि वह भारत और पाकिस्तान की तरह इस्राइल और ईरान के बीच भी शांति ला सकते हैं. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, ईरान और इस्राइल को समझौता करना चाहिए और वे समझौता करेंगे, ठीक वैसे ही जैसे मैंने भारत और पाकिस्तान को समझौता के लिए राजी किया था। उस समय मैं अमेरिका के व्यापार का उपयोग करके बातचीत में समझदारी, एकजुटता और संतुलन लाया था. दोनों बेहतरीन नेताओं ने जल्दी फैसला लेकर संघर्ष रोक दिया था.


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को दावा किया कि वह भारत और पाकिस्तान की तरह इस्राइल और ईरान के बीच भी शांति ला सकते हैं. ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, ईरान और इस्राइल को समझौता करना चाहिए और वे समझौता करेंगे, ठीक वैसे ही जैसे मैंने भारत और पाकिस्तान को समझौता के लिए राजी किया था। उस समय मैं अमेरिका के व्यापार का उपयोग करके बातचीत में समझदारी, एकजुटता और संतुलन लाया था. दोनों बेहतरीन नेताओं ने जल्दी फैसला लेकर संघर्ष रोक दिया था.

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में राष्ट्रपति ट्रंप ने अन्य अंतरराष्ट्रीय संघर्षों का भी जिक्र किया और दावा किया उन्होंने इनमें दखल दिया था. उन्होंने कहा, मेरे पहले कार्यकाल के दौरान सर्बिया और कोसोवा में कई दशों से चल रहा संघर्ष चरम पर था और यह लंबे समय से चल रहा संघर्ष युद्ध में बदलने को तैयार था. मैंने इसे रोका. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने कुछ बहुत ही मूर्खतापूर्ण फैसले लिए, जिससे दीर्घकालिक संभावनाओं को नुकसान पहुंचा और विश्व को भरी नुकसान पहुंचा.

KBKK - खबर बाल की खाल 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निमिषा प्रिया की फांसी टली - जीने की उम्मीद बढ़ी ... Nimisha Priya ki Fansi Tali - Jine ki Ummid Badhi

ईरान जल्द ही परमाणु बम बनाने का ऐलान कर सकता है - Iran Jald hi Atom bomb bana sakta hai

POK में आतंकवादी ठिकानों की मरम्मत जारी -क्या पाकिस्तान फिरसे कर रहा है आतंकी हमले की तैयारी? - POK me aatankwadi thikano ki marammat jaari - Kya pakistan kar raha hai aatanki hamle ki taiyaari?