#बॉयकॉट तुर्की & अजरबैजान - जिन्होंने मदत की लेने भारतीयों की जान - Boycott Turkey & Azerbaijan - who helped take the lives of Indians
तुर्क शायद बन गए है मुर्ख ..... भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के चलते पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत किया है , फ़िलहाल पाकिस्तान दुनिया के सामने गिड़गिड़ा रहा रहा है. जबकि भारत और पाकिस्तान में सीजफायर हो चुका है , लेकिन सरकार के हिसाब से आतंक के खिलाफ ये ऑपरेशन अब भी जारी है. इस स्थिती में पाकिस्तान को तुर्की और अजरबैजान ने समर्थन दिया था. पाकिस्तान ने भारत पर हमले के लिए तुर्की के 350 से ज्यादा ड्रोन का इस्तेमाल किया था. भारत-पाकिस्तान सैन्य टकराव के दौरान तुर्की ने पाकिस्तान को न सिर्फ सशस्त्र ड्रोन उपलब्ध कराए , बल्कि उनके संचालन के लिए प्रशिक्षित ऑपरेटर भी भेजे थे इससे तुर्की का पाकिस्तान प्यार खुलकर सामने आ गया है. सीजफायर के बाद पाकिस्तान के इस दोस्त के खिलाफ भारत में विरोध शुरू हो गया है और बॉयकॉट तुर्की मुहिम जोर पकड़ने लगी है. पाकिस्तान का साथ देना तुर्की को भारी पड़ता नजर आ रहा है. भारत में बायकॉट तुर्की-अजरबैजान की मुहिम तेज हो गई है और इसका परिणाम भी दिखने लगा है. एक ओर जहां व्यापारियों ने तुर्किश सेब का बहिष्कार शुरू किया है ...