पाकिस्तान भिकमंगा - हॊ गया नंगा - Pakistan beggar - became naked



पाकिस्तान अब गया है जान - जल्द ही जायेगी उसकी जान...है कुछ दिन का मेहमान...

पाकिस्तान ने फ्रायडे रात को फिर से ड्रोन हमला किया है. सांबा, पठानकोट, जम्मू के साथ-साथ इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन्स दिखाई दिये. एयर डिफेंस उन्हें बर्बाद करने में लगी हैं. LoC पर भीषण गोलाबारी भी हो रही है. पंजाब के फिरोजपुर में धमाकों की आवाज सुनाई दे रही हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध की आशंका को देखते हुये भारतीय सेना फुल ऑन अलर्ट पर है. सीमावर्ती इलाके रेड झोन मे हैं.

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर बैठक की. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख और NSA अजीत डोभाल शामिल थे. इससे पहले, शााम को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर स्पेशल डिसकस dमें भारत ने पाकिस्तान की सैन्य और रणनीतिक चालबाजियों को उजागर किया. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि ‘पाकिस्तान अपने हमलों की जिम्मेदारी लेने के बजाय भारत पर ही बेहूदे आरोप लगा रहा है कि भारतीय सेना अपने ही शहरों जैसे अमृतसर को निशाना बना रही है और पाकिस्तान को दोषी ठहरा रही है.’ उन्होंने कहा कि ‘यह कोई नई हरकत नहीं है, पाकिस्तान का इतिहास ऐसे झूठ और चालबाजियों से भरा पड़ा है.’

भारत की बेटीयां है यहाँ - वतन की रक्षा है जहाँ..

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहाँ कि ‘पाकिस्तान ने जानबूझकर अपना सिविल एयरस्पेस बंद नहीं किया, ताकि वह भारतीय जवाबी कार्रवाई से अंतरराष्ट्रीय विमानों को ढाल बना सके.’ उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए बेहद संयमित प्रतिक्रिया दी, जिससे अंतरराष्ट्रीय सिविल उड़ानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकी. वहीं, कर्नल सोफिया कुरैशी ने जानकारी दी कि 7-8 मई की रात पाकिस्तान ने 300 से 400 ड्रोन के जरिए 36 लोकेशनों पर घुसपैठ की कोशिश की. इनमें से कई ड्रोन को भारत ने मार गिराया. ये हमले एयर डिफेंस सिस्टम को परखने और खुफिया जानकारी जुटाने के लिए किए गए थे. प्रायमरी जांच में ये ड्रोन तुर्की के बताए जा रहे हैं.

ऑपरेशन सिंदूर अब जायेगा अंदर तक दूर.. दूर 

भारतीय सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान अब चेहरा सेविंग करने के लिए जम्मू-कश्मीर, अमृतसर सहित राजस्थान के बॉर्डर से लगे शहरों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा है. गुरुवार रात को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर सहित कई शहरों में ड्रोन और मिसाइल से हमले करने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना के एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ने नाकाम कर दिया. इससे पहले भी पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों में सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की थी. लेकिन भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम से उसे आसमान के तारे दिखा दिये.

लडोगे तो मरोगे जरूर, जहाँ है रहती हूर 

लड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट व मिसाइलों के जरिए पाकिस्तान ने गुरुवार रात 8 से 10 बजे के बीच जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर व जैसलमेर के सैन्य ठिकानों और आयुध केंद्रों पर हमला किया. भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के हमले को ध्वस्त कर दिया और उसके रडार सिस्टम को तबाह कर दिया.

कुत्ते की दुम...

पाकिस्तान के डिफेन्स मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ ने फिर युद्ध की गीदड़ धमकी दी है. एक इंटरव्यू में आसिफ ने भारत के खिलाफ ‘फुल ब्लोन वॉर’ (पूरी जंग) की धमकी दी. पाकिस्तानी नेताओं की इन धमकियों का कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सही जवाब दिया है. थरूर ने कहा कि अब जंग की सीढ़ी पर पहला कदम भारत नहीं, पाकिस्तान ने रखा है. दी इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में, शशि थरूर ने कडवा जवाब देकर कहा कि ‘कोई भी गंभीर जानकार ये नहीं मानता कि पाकिस्तान भारत के साथ लंबी और बड़ी जंग में टिक पाएगा.’


KBKK - खबर बाल की खाल

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत में आज 26वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया - देश के शहीद वीरों को नमन... Bharat me aaj 26th Kargil Vijay divas Manaya Gaya - Desh ke Shahid Viro ko Naman

8.8 रिश्टरस्केल - रूस में सबसे बड़ा भूकंप - 5 मीटर ऊंची सुनामी आई...8.8 Rishtar scale - Russia me bada Bhukamp - 5 Mtr. Unchi Tsunami

ट्रंप नहीं जा रहे पाकिस्तान - पाक के झूठ की खुली पोल... Trump Nahi Ja Rahe Pakistan - Khuli Jhuth Ki Pol...