गोली के बदले भारत से मिलेगा गोला - बम से भर देंगे पाकिस्तान का झोला .. India will give us shells in exchange for bullets - will fill Pakistan's bag with bombs

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम का आदेश - पाकिस्तान से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा नही रहेगा पाकिस्तान शेष... 

ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. सीमा पार आतंकवाद के विरुद्ध भारत का अभियान जरी रहेगा. भारत कश्मीर मुद्दे में मध्यस्थता को कभी स्वीकार नहीं करेगा. अब केवल एक ही काम बचा है, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को हासिल करना. पहलगाम हमले के बाद, भारत ने नई दिल्ली से संपर्क करने वाले देशों से कहा था कि वह पाकिस्तानी क्षेत्रों में आतंकी अड्डों पर हमला करेगा. भारत ने 7 मई को पाकिस्तान के DGMO को बताया था कि उसने पाकिस्तान में आतंकी अड्डों पर हमला किया है, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था.

पाकिस्तान नही है भरोसे के लायक - इसलिये दुनिया कहती है उसे नालायक 

DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई में टूरिस्ट पर हमले के बाद बनाई गई. इस ऑपरेशन का साफ सैन्य उद्देश्य था कि आतंकवादियों और उनके ठिकानों को तबाह करना। हमने बॉर्डर पार के आतंकी अड्डों की गहराई से पहचान की. इस दौरान हमें 9 ऐसे ठिकानों की सही जानकारी मिली जहां आतंकी छिपे हुए थे. हमारी एजेंसियों ने इन ठिकानों को कार्यरत बताया तो कार्रवाई की गई, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए. भारत और पाकिस्तान में बढ़ते टेंशन के बीच हालात सुधरते नजर आ रहे हैं. सन्डे सुबह 5 बजे से बॉर्डर में फायरिंग की खबरें नहीं आईं. जबकि, सीजफायर पर सहमति जताने के बाद भी शनिवार रात के समय पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था. फिर कुछ घंटे बाद ही सीमा पर फिर से गोलीबारी और सीमावर्ती जिलों में ड्रोन घुसपैठ से हालात फिर से ख़राब होते दिखे. 

भारत की ताकत का उसे हो गया अहसास - लगेगा नाद में तो हो जायेगा विनाश 

भारत ने सेना को किसी भी कार्रवाई का उसी तरीके से जवाब देने का आदेश दिया है. देर रात के बाद शांति बहाल हुई. इस बीच सेना ने सोमवार को बताया कि  भारत-पाकिस्तान में संघर्ष विराम के बाद पिछली रात जम्मू कश्मीर में शांति रही और गोलीबारी की कोई घटना नहीं हुई. हर मोर्चे पर पाकिस्तान के लिए स्थिति खराब होती गई है. वे लड़ाई के हर दौर में भारत से हार गए है. पाकिस्तान के हवाई ठिकानों पर भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तान को एहसास हो गया कि वे इस संघर्ष में कहीं नहीं टिकने वाले हैं. भारत ने स्पष्ट संदेश दिया कि  यह नया दौर है और अब यही आम बात है. पाकिस्तान अब सुरक्षित रहना सिख ले.


 पाकिस्तानी जवान गए जहन्नुम की सैर करने - बचे हुए अब लगे है डरने...

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव पर अब विराम लग गया है. भारत की कड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का प्रस्ताव रखा गया. भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर को सहमति दे दी. आज फिर दोनो देशों के बीच डीजीएमओ लेवल पर बातचीत होगी. भारत के डीजीएमओ ने बताया कि हमने आतंक के ठिकानों को अपना निशाना बनाया, लेकिन पाकिस्तान की ओर से सीमावर्ती जगह पर फायरिंग और ड्रोन अटैक हुआ जिसको भारत ने बर्बाद किया. काउंटर कार्रवाई में पाकिस्तान के कई एयरबेस उजाड़ दिए गए. भारत की जवाबी एक्शन में पाकिस्तान के 40-45 जवान और अफसर भी मारे गए है.


अगर करेगा पाकिस्तान फिरसे खुजली - गिरेगी उसपर मिसाइली बिजली..

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कार्रवाई नाईट में होती है, जबकि आज सुबह 5 बजे से शांतिपूर्ण माहौल है, लेकिन पाकिस्तान के बारे में भविष्यवाणी नहीं की जा सकती; वे रात में हमला करते रहे हैं, लेकिन आप निश्चिंत हो सकते हैं कि अगर वे हमला करते हैं, तो हमारी ओर से जवाबी कार्रवाई दोगुनी होगी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद संघर्ष विराम से पहले आतंकवाद के सवाल पर भारत ने पड़ोसी पाकिस्तान के लिए एक लक्ष्मण रेखा खींच दी है. सीजफायर को स्वीकार करने से पहले भारत ने घोषित कर दिया कि अब भविष्य में देश के अंदर होने वाली कोई भी आतंकी घटना को वह अपने खिलाफ युद्ध मानेगा. इसका सीधा अर्थ यह हुआ कि भविष्य में ऐसी आतंकी कार्रवाई के खिलाफ जवाबी सैन्य कार्रवाई के लिए भारत ने खुद को स्वतंत्र घोषित कर दिया है.

KBKK - खबर बाल की खाल 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

निमिषा प्रिया की फांसी टली - जीने की उम्मीद बढ़ी ... Nimisha Priya ki Fansi Tali - Jine ki Ummid Badhi

ईरान जल्द ही परमाणु बम बनाने का ऐलान कर सकता है - Iran Jald hi Atom bomb bana sakta hai

POK में आतंकवादी ठिकानों की मरम्मत जारी -क्या पाकिस्तान फिरसे कर रहा है आतंकी हमले की तैयारी? - POK me aatankwadi thikano ki marammat jaari - Kya pakistan kar raha hai aatanki hamle ki taiyaari?