पाकिस्तान मे 12 ड्रोन सिरीयल ब्लास्ट - 12 drone serial blasts in Pakistan
पाकिस्तान मे ड्रोन ब्लास्ट का जलजला - कौन कर रहा है पाकिस्तान को खिलखीला?
क्या बलुचीस्तान अपनी आजादी की ख़ुशी मना रहा है?
पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज लाहौर,कराची, उमरकोट, शेखपुरा, सियालकोट, नरवाल, शेखुपुरा, रावलपिंडी, चकवाल, घोटकी में धमाके का सील सीला अभी अभी शुरु हुआ है वाल्टन एयरपोर्ट के पास कई विस्फोट की आवाजें सुनी गईं है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी जांच एजेंसियां धमाके की वजह जानने में जुटी हैं.
लाहौर में यह धमाके की आवाज ऐसे समय सुनी गई है, जब बुधवार तड़के ही भारत ने पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया है, जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है.
इसे लेकर पूरे पाकिस्तान में हाई अलर्ट के चलते 12 से 15 सिरीयल ड्रोन हमला अभी दोपहर12:18 से शुरु हुये है. पता नही चल रहा की यह हमला कौन? और कहासे कर रहा है? BLA (बलुचिस्तान लिब्रेशन आर्मी) भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. या शायद जो कोई नामालूम है वही फिरसे ठोक रहा है और पाकिस्तानी लुली लंगडी आर्मी पता लगाने मे नाकाम साबित हॊ रही है.
भारत ने सिंदूर तो दिखा दिया. अब कोन है जो हल्दी और मेहंदी लगा रहा है लगता है पाकिस्तान को बर्बादी का गिफ्ट रसम शुरु हॊ चुका है.
KBKK - खबर बाल की खाल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें