बाढ़ के बारे में भारत ने पाक को किया अलर्ट - चेतावनी से बचे लोग... Baadh ke baare me Bharat ne Pak Ko Kiya Alert - Chetawani se Bache Log...
पड़ोसियों के लिए दिल बड़ा है भारत का... नई दिल्ली : भारत हमेशा अपने नेबर्स के लिए दिल बड़ा रखता है , ये बात एक बार फिर से साबित हो गया है. भारत सरकार ने माना है कि जम्मू-कश्मीर में संभावित बाढ़ की आशंका के बीच भारत ने पाकिस्तान को इसे लेकर जानकारी शेयर की और सचेत किया. विदेश मंत्रालय के अनुसार , यह सूचना पूरी तरह मानवीय आधार पर शेयर किया गया है. पाक के कुछ मीडिया चैनल्स ने दावा किया है कि भारत ने अभी भी सिंधु जल समझौते के तहत पाकिस्तान को संभावित बाढ़ के लिए अलर्ट किया था . नई दिल्ली ने इस्लामाबाद को 24 अगस्त को जम्मू की तवी नदी में भारी बाढ़ की चेतावनी जारी की थी . रिपोर्ट्स के अनुसार , इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायुक्त ने यह जानकारी पाकिस्तानी सरकार को दी थी . पाक भारत के तनाव के बावजूद भारत अपनी इंसानियत दिखाने से पीछे नहीं हटा. भारत ने पाकिस्तान को बाढ़ की चेतावनी दी थी , ताकि वह अपने लोगों को तबाही से बचा सके. भारत के इस कदम को पाकिस्तान एक कूटनीतिक चाल के तौर पर इस्तेमाल करने में लगा है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने माना है कि भारत ने उस...