संदेश

अगस्त, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बाढ़ के बारे में भारत ने पाक को किया अलर्ट - चेतावनी से बचे लोग... Baadh ke baare me Bharat ne Pak Ko Kiya Alert - Chetawani se Bache Log...

चित्र
  पड़ोसियों के लिए दिल बड़ा है भारत का... नई दिल्ली : भारत हमेशा अपने नेबर्स के लिए दिल बड़ा रखता है , ये बात एक बार फिर से साबित हो गया   है. भारत सरकार ने माना है कि जम्मू-कश्मीर में संभावित बाढ़ की आशंका के बीच भारत ने पाकिस्तान को इसे लेकर जानकारी शेयर की और सचेत किया. विदेश मंत्रालय के अनुसार , यह सूचना पूरी तरह मानवीय आधार पर शेयर किया गया है.  पाक के कुछ मीडिया चैनल्स ने दावा किया है कि भारत ने अभी भी सिंधु जल समझौते के तहत पाकिस्तान को संभावित बाढ़ के लिए अलर्ट किया था . नई दिल्ली ने इस्लामाबाद को 24 अगस्त को जम्मू की तवी नदी में भारी बाढ़ की चेतावनी जारी की थी . रिपोर्ट्स के अनुसार , इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायुक्त ने यह जानकारी पाकिस्तानी सरकार को दी थी . पाक भारत के तनाव के बावजूद भारत अपनी इंसानियत दिखाने से पीछे नहीं हटा. भारत ने पाकिस्तान को बाढ़ की चेतावनी दी थी , ताकि वह अपने लोगों को तबाही से बचा सके. भारत के इस कदम को पाकिस्तान एक कूटनीतिक चाल के तौर पर इस्तेमाल करने में लगा है. जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने माना है कि भारत ने उस...

भारत की हटी - पाकिस्तान की फटी तो फटी ... Bharat Ki Hati - Pakistan ki Fati to Fati....

चित्र
    भारत के साथ बातचीत को तैयार – बोले पाक विदेश मंत्री... भारत के सख्त कदमों से पाकिस्तान घुटनों पर आ गया है . शुक्रवार को पाकिस्तान के उप (मेहेरबानी से) प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत से वार्ता के लिए गुहार लगाई . डार ने कहा कि उनका देश भारत के साथ कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों पर व्यापक संवाद के लिए तैयार है . इस्लामाबाद में संसद भवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में डार ने कहा , बातचीत जब भी होगी , केवल कश्मीर पर नहीं , बल्कि सभी मुद्दों पर होगी .  पाक डर के डार ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने किसी तीसरे पक्ष से मध्यस्थता की मांग नहीं की . अगर उन्हें किसी तटस्थ स्थान पर बैठक का प्रस्ताव मिलता है तो वे बातचीत के लिए तैयार हैं .  पत्रकारों से वार्ता के दौरान डार ने यह भी बताया कि उन्हें अमेरिका से भारत के साथ युद्धविराम के लिए फोन आया था . उन्होंने कहा , मैंने साफ कर दिया था कि पाकिस्तान युद्ध नहीं चाहता . फटी है हमारी...  पाकिस्तान के साथ विवादों को लेकर भारत शुरू से ही किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से इनकार करता रहा है . भारत का साफ कहना है कि...

पाक सांप - फटेंगे - लूटेंगे - भिक मागेंगे - Pak Saf - Fateng -Lutenge - Bhik Mangenge ....

चित्र
भारतीय विमानों पर पाक एयरस्पेस का बैन... पाक हवाई अड्डा प्राधिकरण ने एक नया नोटम (नोटिस टू एयरमैन) जारी कर पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में भारतीय विमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध को एक महीने के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है. प्राधिकरण ने कहा , “ भारतीय एयरलाइनों द्वारा संचालित सभी विमानों को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी. यह प्रतिबंध भारत के स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिये गए सैन्य और नागरिक विमानों पर भी लागू रहेगा.  शुरुआती प्रतिबंध के तहत भारतीय एयरलाइनों के पाकिस्तान के ऊपर से उड़ान भरने पर रोक लगाई गई थी . भारत ने भी 30 अप्रैल को पाकिस्तानी विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद कर दिया , जिससे बदले की भावना से प्रतिबंधों की एक सीरीज शुरू हो गई .   फटेंगे - लूटेंगे - भिक मागेंगे - लेकिन नही झुकेंगे ... पाकिस्तान ने हाल ही में भारत की सीमा से सटे क्षेत्रों में अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब भारत ने अग्नि- 5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया है और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम ...

मुंबई के विक्रोली और चुनाभट्टी में सबसे अधिक 255.5 मिमी बारिश दर्ज - चुनाभट्टी के नगरसेवक तत्पर और कार्यरत..

चित्र
विक्रोली और चुनाभट्टी में सबसे अधिक 255.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है . मुंबई KBKK NEWS - मुंबई इन दिनों भीषण बारिश से जूझ रहे हैं. पिछले कई दिनों से मुंबई का बारिश से बुरा हाल है. मुंबईकरों को राहत मिलती नहीं दिख रही है. लगातार तेज बारिश आज भी जारी है. सोमवार रात से ही मुंबई में बारिश हो रही है. मंगलवार सुबह से बारिश और भी तेज है. जिसकी वजह से मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया है. मुंबई और इसके आसपास के इलाकों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को बताया कि राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश की वजह से सात लोगों की मौत हो गई है. वहीं नांदेड़ जिले में 200 से अधिक ग्रामीण फंस गए , जिसकी वजह से बचाव और राहत कार्यों के लिए सेना को तैनात किया गया है. कोंकण में कुछ नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है और जलगांव में भारी नुकसान हुआ है. मुंबई में भारी बारिश जारी है. इस बीच मैसूर कॉलोनी और भक्ति पार्क स्टेशन के बीच एलिवेटेड मोनो रेल फंस गई. यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा. मोनो रेल में फंसे लोगो...

पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर की भारत को धमकी - खुद को ही दे रहा है अवार्ड... Pak sena pramukh Asim Munir ki Bharat Ko Dhamaki - Khud ko hi de raha hai award

चित्र
पाक सेना की कॉमेडी ...   पाक के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पाकिस्तानी आवाम को गुमराह कराने में लगे हैं. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना से बुरी तरह पिटने के बाद भी शहबाज शरीफ ने मुनीर को प्रमोशन देते हुए फील्ड मार्शल बना दिया था. लेकिन आसिम मुनीर का कहना है कि खुदा ने उन्हें पहरेदार  बनाया है और वह किसी भी पद की चाहत नहीं रखते.  पाकिस्तान की सियासत और सेना की कॉमेडी क्लास जारी है. ऑपरेशन सिंदूर में करारी हार के बाद पाकिस्तान आर्मी चीफ और फील्ड मार्शल जनरल आसिम मुनीर ने खुद को ही देश का दूसरा सबसे बड़ा सैन्य सम्मान ' हिलाल-ए-जुर्रत ' थमा दिया. हां , अपने सही सूना, हार के बाद ये सेल्फ-अवॉर्ड   वाला कारनामा पाकिस्तान के इंडिपेंडेंस डे के मौके पर हुआ .  राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और   प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कई नेताओं और अधिकारियों को मेडल दिए. वायु सेना प्रमुख जहीर अहमद बाबर सिद्दू को भी ' हिलाल-ए-जुर्रत ' मिल गया. यहां तक कि राष्ट्रपति जरदारी के हाथों पीएम   शहबाज शरीफ को भी   निशान-ए-इम्तियाज उनके "नेतृत्व" के लिए दिया गया. ऑपरेशन सिंदूर में ...

पाकिस्तान में 14 अगस्त को क्यों मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस? - Pakistan me 14 August ko Kyu Manaya Jata hai Swatantrata Day?

चित्र
पाकिस्तान में 14 अगस्त को क्यों मनाया जाता है स्वतंत्रता दिवस ? 15 अगस्त 1947 में भारत ने ब्रिटिश शासन से आजादी हासिल की थी. यह दिन हर भारतीय के लिए गर्व का प्रतीक है . क्या आप जानते हैं कि पड़ोसी देश पाकिस्तान 14 अगस्त को ही अपनी आजादी मनाता है ? क्या इस दिन दोनों देशों ने अलग-अलग समय पर स्वतंत्रता हासिल की थी ?  पाकिस्तान 14 अगस्त को अपनी स्वतंत्रता का जश्न मनाता है . इसका मुख्य कारण यह है कि 1947 में जब ब्रिटिश भारत विभाजित हुआ , तब पाकिस्तान के नवगठित नेताओं ने 14 अगस्त को औपचारिक तौर पर ब्रिटिश हुकूमत से स्वतंत्रता की घोषणा की थी . जबकि भारत ने 15 अगस्त , 1947 को स्वतंत्रता प्राप्त की . पाकिस्तान का टाइम भारत से अलग है... इसके पीछे तर्क है कि भारत के स्वतंत्रता कानून पर 15 अगस्त 1947 को नई दिल्ली में आधी रात 00:00 बजे( IST) या 05:30 बजे ( GMT) हस्ताक्षर किए गए थे.  पाकिस्तान का समय भारत से 30 मिनट आगे था. यानी जब भारत में 15 अगस्त की शुरुआत हुई , पाकिस्तान में अभी 14 अगस्त की रात 11:30 बजे थे. इसी कारण पाकिस्तान अपने स्वतंत्रता दिवस को 14 अगस्त को मनाता है , ...

I Love you पाकिस्तान - डार्लिंग 'ट्रम्प' - अमर प्रेम - फुल ऑफ़ गेम.... I LOVE YOU - PAKISTAN DARLING -AMAR PREM - FULL OF GAME...

चित्र
पाकिस्तान को इनाम - कर दे मेरा काम... अमेरिका और पाकिस्तान की नापाक दोस्ती अब सारी दुनिया के सामने बेनकाब है . कभी भारत को ' प्रिय मित्र ' कहने वाले ट्रंप अब पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर के साथ चाय-बिस्किट का पोलिटिकल गेम खेल रहे हैं , और इसका निशाना है ' भारत ' . बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ( BLA) को आतंकी संगठन घोषित करना , 50% टैरिफ की धमकी , और मुनीर को बार-बार व्हाइट हाउस बुलाना-यह सब ट्रंप की छटपटाहट और भारत को नीचा दिखाने की साजिश का हिस्सा है . पाकिस्तान , जो आतंकवाद का गढ़ रहा है , अब ट्रंप की बाहों में समाकर भारत के खिलाफ हथियार उठाने की हिम्मत जुटा रहा है . बुढापे में ट्रंप का प्यार – नचनियां पाकिस्तान... ट्रंप ने आसिम मुनीर को व्हाइट हाउस में बुलाकर , लंच खिलाकर , और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ( BLA) को आतंकी संगठन घोषित करके पाकिस्तान को सिर पर चढ़ा लिया है . 11 अगस्त को अमेरिका ने BLA और उसकी शाखा मजीद ब्रिगेड को Foreign Terrorist Organization (FTO) घोषित किया , ठीक उसी दिन जब बलूच जनता स्वतंत्रता दिवस मना रही थी . मुनीर अमेरिका में बलूचिस्तान के...