पाक सांप - फटेंगे - लूटेंगे - भिक मागेंगे - Pak Saf - Fateng -Lutenge - Bhik Mangenge ....



भारतीय विमानों पर पाक एयरस्पेस का बैन...

पाक हवाई अड्डा प्राधिकरण ने एक नया नोटम (नोटिस टू एयरमैन) जारी कर पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में भारतीय विमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध को एक महीने के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है. प्राधिकरण ने कहा, “भारतीय एयरलाइनों द्वारा संचालित सभी विमानों को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी. यह प्रतिबंध भारत के स्वामित्व वाले या पट्टे पर लिये गए सैन्य और नागरिक विमानों पर भी लागू रहेगा. शुरुआती प्रतिबंध के तहत भारतीय एयरलाइनों के पाकिस्तान के ऊपर से उड़ान भरने पर रोक लगाई गई थी. भारत ने भी 30 अप्रैल को पाकिस्तानी विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद कर दिया, जिससे बदले की भावना से प्रतिबंधों की एक सीरीज शुरू हो गई.  


फटेंगे - लूटेंगे - भिक मागेंगे - लेकिन नही झुकेंगे...

पाकिस्तान ने हाल ही में भारत की सीमा से सटे क्षेत्रों में अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब भारत ने अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण किया है और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम के नाज़ुक होने की चेतावनी दी है. पाकिस्तान ने नोटिस टू एयरमैन (NOTAM) जारी कर इस्लामाबाद और नियंत्रण रेखा (LOC) के आसपास के हवाई क्षेत्र को बंद करने की घोषणा की हैपाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर से मिले घावों को भूला नहीं है और अपनी इगो को जस्टिफाई करने के लिए हर वो काम कर रहा है, जो उसके बस में है. भारतीय सेना का मुकाबला करना यूं तो पाक के बस कि नहीं, इसलिए पाकिस्तान प्रशासन ने बुधवार को भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र में प्रवेश की पाबंदी 23 सितंबर तक बढ़ा दी है.

इन प्रतिबंधों ने एयरलाइनों के लिए बड़ी चुनौतियां पैदा कर दी हैं, जिससे उन्हें लंबे रूटों पर उड़ान भरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है जिससे अधिक ईंधन की खपत होती है और उड़ान का समय बढ़ जाता है. एयरलाइनों को चालक दल के रोटेशन और समय-सारिणी संबंधी समस्याओं से भी जूझना पड़ रहा है, जिससे परिचालन लागत बढ़ रही है.

PAK को हो रहा है 1,240 करोड़ रुपये का नुकसान...

लंबे समय तक बंद रहने से पाकिस्तान के विमानन क्षेत्र को भारी नुकसान हुआ है. डॉन के अनुसार, रक्षा मंत्रालय के हवाले से, पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण को केवल दो महीनों में 1,240 करोड़ रुपये (4.1 अरब पाकिस्तानी रुपये) से अधिक का नुकसान हुआ है. यह नुकसान पारगमन शुल्क से हुआ है क्योंकि प्रतिदिन 100-150 भारतीय विमान उड़ान भरते हैं, जिससे पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में यातायात लगभग 20 प्रतिशत कम हो गया हैपाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने पुष्टि की कि प्रतिबंध से राजस्व का काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि, 'इस बंद ने हमारे हवाई क्षेत्र के शुल्क और पारगमन यातायात को गंभीर रूप से प्रभावित किया है.

पाकिस्तान के मुख्य सहयोगी चीन ने इच्छा जताई है कि भारत पाकिस्तान रिश्तों में सुधार करें, साथ ही दोनों के बीच चीन ने मध्यस्थता कराने की भी पेशकश की है. लेकिन पाकिस्तान का कदम भविष्य में होने वाली ऐसी किसी भी वार्ता पर असर डाल सकता है.

KBKK - खबर बाल की खाल 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत में आज 26वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया - देश के शहीद वीरों को नमन... Bharat me aaj 26th Kargil Vijay divas Manaya Gaya - Desh ke Shahid Viro ko Naman

8.8 रिश्टरस्केल - रूस में सबसे बड़ा भूकंप - 5 मीटर ऊंची सुनामी आई...8.8 Rishtar scale - Russia me bada Bhukamp - 5 Mtr. Unchi Tsunami

ट्रंप नहीं जा रहे पाकिस्तान - पाक के झूठ की खुली पोल... Trump Nahi Ja Rahe Pakistan - Khuli Jhuth Ki Pol...