पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर की भारत को धमकी - खुद को ही दे रहा है अवार्ड... Pak sena pramukh Asim Munir ki Bharat Ko Dhamaki - Khud ko hi de raha hai award
पाक के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पाकिस्तानी आवाम को गुमराह
कराने में लगे हैं. ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना से बुरी तरह पिटने के बाद भी
शहबाज शरीफ ने मुनीर को प्रमोशन देते हुए फील्ड मार्शल बना दिया था. लेकिन आसिम
मुनीर का कहना है कि खुदा ने उन्हें पहरेदार बनाया है और वह
किसी भी पद की चाहत नहीं रखते.
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कई नेताओं और अधिकारियों को मेडल दिए. वायु सेना
प्रमुख जहीर अहमद बाबर सिद्दू को भी 'हिलाल-ए-जुर्रत' मिल गया. यहां तक कि राष्ट्रपति जरदारी के हाथों पीएम शहबाज शरीफ को भी निशान-ए-इम्तियाज उनके "नेतृत्व" के लिए दिया गया.
ऑपरेशन सिंदूर में
पाकिस्तान की क्या हालत हुई थी इसे
दुनिया जानती है. पाक
पीएम से लेकर आर्मी चीफ तक कई घंटों के लिए अंडरग्राउंड हो गए थे. आए रोज दुनिया
भर के डिफेंस एकस्पर्ट्स व एजेंसियां पाकिस्तान के तबाह हुए विमानों की संख्या
बताते नहीं थक रहे हैं. हालांकि, ऑपरेशन के करीब तीन महीने
बीत जाने के बाद, पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर
की बौखलाहट साफ नजर आ रही है. आए दिन उटपटांग बयान देकर खुद को चर्चा में रखा हुआ
है.
जामनगर रिफाइनरी पर हमले की सोच...
पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने एक हालिया भाषण में धमकी दी कि वे भारत के साथ भविष्य के किसी भी सैन्य संघर्ष में गुजरात में स्थित रिलायंस इंडस्ट्रीज की जामनगर रिफाइनरी को निशाना बना सकते हैं. उन्होंने इस बात को कुरान की एक आयत के जरिए कहा, जिसका अर्थ हवाई हमले से जोड़ा जाता है. मुनीर का यह बयान पाकिस्तान की तरफ से किसी प्रमुख आर्थिक स्थल को सैन्य लक्ष्य घोषित करने का पहला मामला है. पाकिस्तान के सेना प्रमुख की यह गीदड़ भभकी ईरान की उस रणनीति से मिलती-जुलती है, जिसमें ईरान ने इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलों और ड्रोनों का एक साथ हमला किया था. हालांकि वह हमला इजरायल की एयर डिफेंस सिस्टम ने रोक दिया गया था, लेकिन इस रणनीति का उद्देश्य दुश्मन की रक्षा प्रणाली को इंगेज करके नुकसान पहुंचाना था.
जामनगर रिफाइनरी सिर्फ एक ऑयल रिफाइनरी कारखाना नहीं, बल्कि भारत की ऊर्जा सुरक्षा का सबसे बड़ा केंद्र है. यह दुनिया का सबसे बड़ा एकल-साइट तेल शोधन परिसर है, जिसकी वार्षिक क्षमता 33 मिलियन टन है. डिफेंस एकस्पर्ट का मानना है कि पाकिस्तान भी भारत के खिलाफ इसी तरह के बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमले की योजना बना रहा है. इसे बिलकुल भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. पहलगाम आतंकी हमले से कुछ वक्त पहले भी असीम मुनीर का एक हेट स्पीच सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जहां वह कश्मीर पर हमले की बात कर रहा था. ऐसे में इन बयानों को गंभीरता से लेते हुए भारत को उचित कदम उठाने की जरूरत है.
KBKK - खबर बाल की खाल
Ncradarsh. Com
जवाब देंहटाएं