मुंबई के विक्रोली और चुनाभट्टी में सबसे अधिक 255.5 मिमी बारिश दर्ज - चुनाभट्टी के नगरसेवक तत्पर और कार्यरत..


विक्रोली और चुनाभट्टी में सबसे अधिक 255.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है.



मुंबई KBKK NEWS
- मुंबई इन दिनों भीषण बारिश से जूझ रहे हैं. पिछले कई दिनों से मुंबई का बारिश से बुरा हाल है. मुंबईकरों को राहत मिलती नहीं दिख रही है. लगातार तेज बारिश आज भी जारी है. सोमवार रात से ही मुंबई में बारिश हो रही है. मंगलवार सुबह से बारिश और भी तेज है. जिसकी वजह से मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया है. मुंबई और इसके आसपास के इलाकों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को बताया कि राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश की वजह से सात लोगों की मौत हो गई है. वहीं नांदेड़ जिले में 200 से अधिक ग्रामीण फंस गए, जिसकी वजह से बचाव और राहत कार्यों के लिए सेना को तैनात किया गया है. कोंकण में कुछ नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है और जलगांव में भारी नुकसान हुआ है.

मुंबई में भारी बारिश जारी है. इस बीच मैसूर कॉलोनी और भक्ति पार्क स्टेशन के बीच एलिवेटेड मोनो रेल फंस गई. यात्रियों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ा.

मोनो रेल में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया. अब रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है. जितने भी यात्री मोनो रेल में फंसे थे उन्हें नीचे लाया जा चुका है. कुल 553 यात्री सवार थे. BMC के एडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर अश्विनी जोशी ने इसकी जानकारी दी. मोनो रेल की घटना पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी घटना दोबारा न हो. यात्रियों का इस तरह मोनो रेल में नहीं फंसना चाहिए था. हम इस घटना की जांच करेंगे. चूंकि आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि अगर जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें. आज सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई और निजी संगठनों को आज घर से काम करने के लिए कहा गया."

मुंबई में भारी बारिश के एक दिन बाद मंगलवार को लोगों को फिर से बारिश का प्रकोप झेलना पड़ा. जलभराव की वजह से लोकल ट्रेन थम गई. बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) उपक्रम की बस सेवाओं का मार्ग कुछ स्थानों पर परिवर्तित किया गया. बोरीवली, अंधेरी, सायन, चुनाभट्टी, दादर और चेंबूर, कुर्ला गार्डन, नागोबा चौक,
सहित शहर के कई हिस्सों में रात भर भारी बारिश हुई और सुबह भी बारिश जारी रही
. इससे गांधी मार्केट सहित निचले इलाकों में जलभराव हो गया.

चुनाभट्टी के नगर सेवक तत्पर और कार्यरत.. 

हार्बर रेलवे लाईन का चुनाभट्टी स्टेशन पूरी तरह जलमय हो चूका है. पानी का लेवल स्टेशन की सतह तक अपना डेरा जमाये बैठा है. स्थानीय नगरसेवक सान्वी तांडेल और पूर्व नगरसेवक विजय तांडेल ने चुनाभट्टी इलाके में रहने वाले स्थानीय निवासी जिनके घर जलमय होकर प्रभावित हुये है उनको BMC स्कूल में पनाह देकर हर संभावित मदत दी गयी और सी.एम.एकनाथ शिंदे को  को जानकारी देकर हर संभाव्य मदत की अपील की.

  KBKK - खबर बाल की खाल



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत में आज 26वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया - देश के शहीद वीरों को नमन... Bharat me aaj 26th Kargil Vijay divas Manaya Gaya - Desh ke Shahid Viro ko Naman

8.8 रिश्टरस्केल - रूस में सबसे बड़ा भूकंप - 5 मीटर ऊंची सुनामी आई...8.8 Rishtar scale - Russia me bada Bhukamp - 5 Mtr. Unchi Tsunami

ट्रंप नहीं जा रहे पाकिस्तान - पाक के झूठ की खुली पोल... Trump Nahi Ja Rahe Pakistan - Khuli Jhuth Ki Pol...