नेपाल के रास्ते पाकिस्तानी आतंकीयों का भारत पर हमले का प्लान - Nepal ke Raste Pakistani Atankiyon ka Bharat par Hamle ka Plan
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को पाकिस्तान के पंजाब और POK में हमले करते हुए लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया गया था . ऑरपरेशन सिंदूर के बाद इन गुटों की ओर से भारत पर आतंकी हमले की कोशिश हो सकती है . इन आतंकी समूहों पर पहले भी 2001 में संसद हमले , 26/11 मुंबई हमलों , 2016 पठानकोट हमले और 2019 के पुलवामा आतंकी हमले का आरोप है . काठमांडू : पाकिस्तान के टेरर ग्रुप भारत में हमले करने की साजिश रच रहे हैं . इन गुटों में सबसे आगे नाम ऑपरेशन सिंदूर में ठुकाई खाने वाले हाफिज सईद के गुट लश्कर-ए-तैयबा और मसूद अजहर के जैश-ए-मोहम्मद का है . ये गुट भारत में अपने बुरे इरादों को अंजाम देने के लिए एक नए प्लान पर काम कर रहे हैं . ये प्लान पाकिस्तान से सीधे सीमा पार करने के बजाय नेपाल के रास्ते भारत में आने का है . इस खतरे का अंदेशा खुद नेपाल के वरिष्ठ अधिकारी ने जाहिर किया है . नेपाल से चेतावनी जारी... नेपा ली राष्ट्रपति के सलाहकार सुनील थापा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी भारत में घुसने के लिए नेपाल को ट्रा...