नेपाल के रास्ते पाकिस्तानी आतंकीयों का भारत पर हमले का प्लान - Nepal ke Raste Pakistani Atankiyon ka Bharat par Hamle ka Plan



भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को पाकिस्तान के पंजाब और POK में हमले करते हुए लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद  के ठिकानों को निशाना बनाया गया था. ऑरपरेशन सिंदूर के बाद इन गुटों की ओर से भारत पर आतंकी हमले की कोशिश हो सकती है. इन आतंकी समूहों पर पहले भी 2001 में संसद हमले, 26/11 मुंबई हमलों, 2016 पठानकोट हमले और 2019 के पुलवामा आतंकी हमले का आरोप है.

काठमांडू: पाकिस्तान के टेरर ग्रुप भारत में हमले करने की साजिश रच रहे हैं. इन गुटों में सबसे आगे नाम ऑपरेशन सिंदूर में ठुकाई खाने वाले हाफिज सईद के गुट लश्कर-ए-तैयबा और मसूद अजहर के जैश-ए-मोहम्मद  का है. ये गुट भारत में अपने बुरे इरादों को अंजाम देने के लिए एक नए प्लान पर काम कर रहे हैं. ये प्लान पाकिस्तान से सीधे सीमा पार करने के बजाय नेपाल के रास्ते भारत में आने का है. इस खतरे का अंदेशा खुद नेपाल के वरिष्ठ अधिकारी ने जाहिर किया है.

नेपाल से चेतावनी जारी...

नेपाली राष्ट्रपति के सलाहकार सुनील थापा ने चेतावनी देते हुए कहा है कि लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी भारत में घुसने के लिए नेपाल को ट्रांजिट रूट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. थापा ने 9 जुलाई को नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक उच्च-स्तरीय सेमिनार में यह बात कही है. थापा ने इस ओर ध्यान दिलाया कि भारत और नेपाल लंबी सीमा भाग करते हैं और कुछ समय में नेपाल में आतंकी गुटों की गतिविधियां देखी गई हैंकाठमांडू में हुई इस सेमिनार में दक्षिण एशिया में आतंकवाद के खतरों पर बहस की गई. सेमिनार में खासतौर से इस बात पर जोर दिया गया कि भारत में आतंकवादी हमलों का नेपाल पर भी प्रभाव होता है. इससे क्षेत्रीय शांति और स्थिरता कमजोर होती है. सेमिनार में पाकिस्तान में आतंक को मिल रही पनाह को सार्क और व्यापक क्षेत्रीय एकीकरण के लिए भी बडा टेंशन बताया गया.

इस दौरान आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए नेपाल और भारत के बीच मजबूत सहयोग का आग्रह किया गया. इसमें मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई, खुफिया जानकारी साझा करना और बॉर्डर पर संयुक्त गश्त की जरूरत पर जोर दिया गया है. इस दौरान आतंकवाद से निपटने के लिये दोनों देशों को सर्तक रहना अनिवार्य बताया.

भारत-नेपाल की लॉन्ग बॉर्डर...

भारत और नेपाल 1,751 किलोमीटर लंबी खुली सीमा हैं. ये सीमाबहुत कम सुरक्षा जांच के साथ संचालित होती है. यह खुली सीमा आतंकवादियों के लिए भारत में घुसपैठ करना आसान बनाती है, जो अक्सर अपनी पहचान छिपाने के लिए जाली नेपाली दस्तावेजों का उपयोग करते हैं. पिछले कुछ वर्षों में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के कई आतंकियों को नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया है. 

KBKK - खबर बाल की खाल 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईरान जल्द ही परमाणु बम बनाने का ऐलान कर सकता है - Iran Jald hi Atom bomb bana sakta hai

निमिषा प्रिया की फांसी टली - जीने की उम्मीद बढ़ी ... Nimisha Priya ki Fansi Tali - Jine ki Ummid Badhi

POK में आतंकवादी ठिकानों की मरम्मत जारी -क्या पाकिस्तान फिरसे कर रहा है आतंकी हमले की तैयारी? - POK me aatankwadi thikano ki marammat jaari - Kya pakistan kar raha hai aatanki hamle ki taiyaari?