घर में ही ठोक देंगे डोनाल्ड ट्रंप को...ईरान की धमकी - Ghar me ghuskar thok denge trump ko - iran ki Dhamaki

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर ईरान से आई एक धमकी ने पूरी दुनिया को खौफ में डाल दिया है. अयातुल्ला अली खामेनेई के वरिष्ठ सलाहकार जवाद लारीजानी ने ईरानी टीवी पर एक बयान दिया. उन्होंने कहा कि ट्रंप अब मार-ए-लागो (फ्लोरिडा) के अपने लग्ज़री घर में भी धूप नहीं सेंक सकते...

मार-ए-लागो घर मे ठोक देंगे ट्रंप को...ईरान की धमकी 


तेहरान: ईरान ने एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हत्या की धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने चेतावनी दी है कि ट्रंप को उनके घर में निशाना बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि ट्रंप का डोनाल्ड ट्रंप अब अपने फ्लोरिडा स्थित आवास मारा-ए-लागो में सुरक्षित नहीं हैं. यह धमकी ईरानी परमाणु संयंत्रों पर अमेरिकी बमबारी के बाद आई है. इस बमबारी में ईरान के तीन परमाणु प्रतिष्ठानों को भारी नुकसान पहुंचा है। इतना ही नहीं, ऐसा अंदेशा है कि इस हमले के कारण ईरान का परमाणु कार्यक्रम कम से कम 5 साल पीछे चला गया है. अमेरिका ने यह बमबारी इजरायल के अनुरोध पर किया था, जिसमें अमेरिकी बी-2 बमवर्षक विमानों ने ईरानी परमाणु ठिकानों पर बंकर बस्टर बम गिराए थे.

जवाद लारीजानी ने कहा, “ट्रंप ने ऐसा अपराध किया है कि अब वो चैन से अपनी नाभी पर सूरज की किरणें भी नहीं ले सकते. एक छोटा सा ड्रोन उनकी नाभी पर हमला कर सकता हैयह बहुत आसान है.उनका इशारा जनरल कासिम सुलेमानी की 2020 में अमेरिकी ड्रोन से हुई हत्या की ओर था जिसका आदेश ट्रंप ने बतौर राष्ट्रपति दिया था.

ट्रंप को उड़ाने पर इनाम...

ट्रंप को निशाना बनाने वाली यह डायलॉगबाजी सिर्फ जुबानी नहीं है. इंटरनेट पर ब्लड पैक्टनामक एक ऑनलाइन कैंपेन सक्रिय है. जिसका दावा है कि वह अब तक 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की राशि इकट्ठा कर चुका है. इस फंड का मकसद- ईश्वर के दुश्मनों और खामेनेई की जान को खतरा पहुंचाने वालों से बदला लेना.साइट का लक्ष्य 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹ 857 करोड़ भारतीय रुपये) जुटाने का है. यह स्पष्ट नहीं है कि यह वेबसाइट कौन चला रहा है. लेकिन ईरान की फारस न्यूज एजेंसी जो रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के करीब मानी जाती है, ने इसे सपोर्ट किया है और दुनियाभर के मुस्लिमों से इस मुहिम में साथ देने की अपील की है.

अमेरिका के ईरान पर गंभीर आरोप...

इस प्लेटफॉर्म के होमपेज पर एक संदेश में लिखा है, "हम ईश्वर के दुश्मनों और अली खामेनेई की जान को खतरा पैदा करने वालों को न्याय के कटघरे में लाने वाले किसी भी व्यक्ति को इनाम देने का संकल्प लेते हैं." 2020 में इराक में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) कमांडर कासिम सुलेमानी की हत्या की मंजूरी देने के बाद से ट्रंप को बार-बार हत्या की धमकियों का सामना करना पड़ा है. अमेरिकी अधिकारियों ने खुलासा किया है कि IRGC ट्रंप की हत्या के प्रयास की योजना बनाने में शामिल था.

धार्मिक अपील और प्रदर्शन का फरमान... 

ईरान की रिवोल्यूशनरी गार्ड्स से जुड़ी एजेंसी ने धार्मिक समूहों से पश्चिमी दूतावासों और मुख्य शहरों में प्रदर्शन की अपील की है. साथ ही ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर 'मोहेरेबेह' जैसे इस्लामी कानून लागू करने की मांग की है, जिसमें सजा मौत का फरमान हैईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान ने कहा कि यह बयान सरकार या खामेनेई का आधिकारिक आदेश नहीं है। हालांकि, खामेनेई के अधीन आने वाले अखबार 'कायहान' ने इसे धार्मिक आदेश बताया है.

KBKK - खबर बाल की खाल 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईरान जल्द ही परमाणु बम बनाने का ऐलान कर सकता है - Iran Jald hi Atom bomb bana sakta hai

निमिषा प्रिया की फांसी टली - जीने की उम्मीद बढ़ी ... Nimisha Priya ki Fansi Tali - Jine ki Ummid Badhi

POK में आतंकवादी ठिकानों की मरम्मत जारी -क्या पाकिस्तान फिरसे कर रहा है आतंकी हमले की तैयारी? - POK me aatankwadi thikano ki marammat jaari - Kya pakistan kar raha hai aatanki hamle ki taiyaari?