वेस्ट बंगाल से पाकिस्तानी ISI SPY दो लोगों को किया गिरफ्तार - बॉडी मसाज के लिये पुलिस रिमांड - west Bengal se Pak ISI Spy 2 logo kp kiya giraftar - body message ke liye police remand

वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता से करीब 100 किलोमीटर दूर पूर्व बर्धमान में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में इंटरनल राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई करते हुए स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया हैजिनके पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI से संबंध होने की बात सामने आई  है.आरोपियों की पहचान कोलकाता के भवानीपुर निवासी राकेश कुमार गुप्ता और पानागढ़ निवासी मुकेश रजक के रूप में हुई है दोनों आरोपियों को पूर्व बर्धमान जिले से हिरासत में लिया गया. है.STF अधिकारियों के अनुसारयह गिरफ्तारी खुफिया इनपुट्स और तकनीकी निगरानी के आधार पर की गई.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, NGO के माध्यम से दोनों संदिग्ध राज्य के विभिन्न हिस्सों में भ्रमण करते थे और संभवतः संवेदनशील जानकारियां जुटाने का कार्य कर रहे थे. अधिकारियों का मानना है कि इनकी गतिविधियां देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती थींऔर पश्चिम बंगाल के मेमारी क्षेत्र में किराए पर रह रहे थे. खुफिया जानकारी के बाद STF ने शनिवार रात मेमारी स्थित उनके किराए के घर पर छापेमारी की और मुकेश को मौके से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, राकेश इलाज के सिलसिले में एक नर्सिंग होम में भर्ती था, जहां से उसे भी बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. STF को आशंका है कि यह मामला किसी बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। अब अधिकारियों की कोशिश है कि पूछताछ के जरिए इस नेटवर्क की गहराई और अन्य सहयोगियों के बारे में पता लगाया जा सके. 

अरेस्ट के बाद सोमवार को STF ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उन्हें 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अब STF इनसे गहन पूछताछ कर रही है ताकि इनके नेटवर्क और संपर्क सूत्रों का पता लगाया जा सके. इसके साथ ही जांच एजेंसी यह भी पता लगाने में जुटी है कि NGO के पीछे कोई और संदिग्ध गतिविधि तो नहीं हो रही थी.

पुलिस की शुरुवाती जांच में पता चला है कि ये लोग मोबाइल सिमकार्ड के ओटीपी साझा कर विदेशी खुफिया एजेंसी को सूचनाएं भेजते थे. इसके बदले में उन्हें मोटे पैसे मिलते थे. मंगलवार को एचडीएफसी केयर से मिली जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ ने देर रात कार्रवाई कर दोनों को बॉडी मसाज के लिये रिमांड में लिया.

KBKK - खबर बाल की खाल 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईरान जल्द ही परमाणु बम बनाने का ऐलान कर सकता है - Iran Jald hi Atom bomb bana sakta hai

निमिषा प्रिया की फांसी टली - जीने की उम्मीद बढ़ी ... Nimisha Priya ki Fansi Tali - Jine ki Ummid Badhi

POK में आतंकवादी ठिकानों की मरम्मत जारी -क्या पाकिस्तान फिरसे कर रहा है आतंकी हमले की तैयारी? - POK me aatankwadi thikano ki marammat jaari - Kya pakistan kar raha hai aatanki hamle ki taiyaari?