POK में आतंकवादी ठिकानों की मरम्मत जारी -क्या पाकिस्तान फिरसे कर रहा है आतंकी हमले की तैयारी? - POK me aatankwadi thikano ki marammat jaari - Kya pakistan kar raha hai aatanki hamle ki taiyaari?


पाकिस्तान न कभी सुधरा है, न कभी सुधरेगा - गिरे तो भी टांग ऊपर. 

पाकिस्तान पूरी दुनिया में आतंकिस्तान नाम से  यु हीं बदनाम नहीं है. एक बार फिर उसने ऐसा महान? कार्य किया है जिस पर सवाल उठाना बनता  है. 22 मई को हुए पेहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया जिसमें पाकिस्तान और POK में बने आतंकवादियों के 9 ठिकानों को लक्ष बनाकर उड़ा दिया था. 6 और 7 मई की रात एक बजकर पंधरा मिनट से दो बजे के बीच इंडियनआर्मी ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.जबकि, भारत ने जिन आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया था अब पाकिस्तान उन्हें फिर से बनाने में जुट गया है. NDTV ने सूत्रों के हवाले से ये दावा किया है.


NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में नष्ट हुए आतंकी ठिकानों को पाकिस्तान फिर से बना रहा है. पाकिस्तानी सेना, आईएसआई और सरकार मिलकर POK और आसपास के इलाकों में आतंकी लॉन्चपैड को फिर से खड़ा करने में लगे हैं. एलओसी के पास घने जंगलों में फिर से छोटे और हाईटेक आतंकी ठिकाने बनाए जा रहे. यह कदम 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद उठाया गया. इस ऑपरेशन में लश्कर ए तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन और TRF जैसे आतंकवादीयों के अड्डे मिसाईल से उड़ा दिए थे.

अमेरिका का डबल गेम - अमेरिका शेम Shame....

NDTV की रिपोर्ट से प्राप्त जानकारी नुसारपाकिस्तान को वर्ल्ड बैंक और ADB से मिलने वाली वित्तीय सहायता का एक बड़ा हिस्सा इन आतंकी कैंपों के पुनर्निर्माण के लिए उपयोग किया जा रहा है. लूणीपटवालटीपू पोस्टजमील पोस्टउमरानवालीचापरार फॉरवर्डछोटा चक और जांगलोरा जैसे इलाकों में नष्ट हुए अड्डों को फिर से बनाया जा रहा है.

कुछ सवाल उठना लाजमी है, अगर पूरी दुनिया को मालूम है की पाकिस्तान आतंकवादियों का गढ़ है, तो क्या अमेरिका और IMF,ADB, वर्ल्ड बैंक को इसका पता नहीं है? या जान-बुझकर पाकिस्तान को आतंकी आयटम बनाने का बढ़ावा दिया जा रहा है? और क्यों? क्या मकसद है इनका? भिकमंगा पाकिस्तान न घर का है न घाट का तो फिर वों किसके सपोर्ट से इतना उड़ रहा है? क्या है अमेरिका का प्लान? क्या वों पाकिस्तान को भारत में आतंकवाद के लिए उकसा रहा है? भारत ने कभी भी युद्ध नही चाहा लेकिन अगर कोई अपनी हस्ती मिटाने पर आमादा है तो ईस बार ऑपरेशन सिंदूर नहीं 'ऑपरेशन खल्लास' कैसे होता है वह भारत जरुर दिखायेगा....

KBKK - खबर बाल की खाल







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत में आज 26वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया - देश के शहीद वीरों को नमन... Bharat me aaj 26th Kargil Vijay divas Manaya Gaya - Desh ke Shahid Viro ko Naman

8.8 रिश्टरस्केल - रूस में सबसे बड़ा भूकंप - 5 मीटर ऊंची सुनामी आई...8.8 Rishtar scale - Russia me bada Bhukamp - 5 Mtr. Unchi Tsunami

ट्रंप नहीं जा रहे पाकिस्तान - पाक के झूठ की खुली पोल... Trump Nahi Ja Rahe Pakistan - Khuli Jhuth Ki Pol...