8.8 रिश्टरस्केल - रूस में सबसे बड़ा भूकंप - 5 मीटर ऊंची सुनामी आई...8.8 Rishtar scale - Russia me bada Bhukamp - 5 Mtr. Unchi Tsunami
रूस में लगे भूकंप के जोरदार झटके - निकाले जा रहे है लोग . मास्को: रूस में आज जोरदार भूकंप आया है. रूस में आए भूकंप की तीव्रता इतनी शक्तिशाली है कि धरती कांप उठी. समंदर में हलचल शुरू हो गई. रूस के कामचटका (कैमचटका) प्रायद्वीप के प्रशांत तट पर बुधवार को 8.8 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के बाद पूरे इलाके के लिए सुनामी चेतावनी जारी की गई. सुनामी का असर जापान और अमेरिका में भी देखने को मिल रहा है. रूस के कामचटका प्रायद्वीप के प्रशांत तट आए इस भूकंप से बड़ी तबाही के संकेत हैं , क्योंकि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 8.8 है. प्राइमरी तौर पर अभी किसी नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. मगर कई इमारतों के जमींदोज होने की सूचना मिली है. अब सुनामी भी अपना कहर दिखाना शुरू कर चुकी है. एपी , मॉस्को। रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पास 8.0 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया और जापान के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। इसकी जानकारी जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने बुधवार को दी . सुनामी का खतरा वाले देश... रूस , जापान , अमेरिका , कनाडा , इक्वाडोर , पेरू , मेक्सिको , न्यूजीलैंड , चीन , फिली...