आतंकवादीयों से है पाकिस्तान की यारी - UNSC की रिपोर्ट जारी... Atankwadiyo se hai pakistan ki yaari - UNSC ki report jaari
UNSC की रिपोर्ट से पाकिस्तान का आतंकवादी पर्दा फाश...
नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले में पाक के झूठे नकाब की पोल दुनिया के सामने खुल गई है. पाक लगातार इस आतंकी हमले में अपने सबंध से इनकार कर रहा था. हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की रिपोर्ट ने आतंक के खिलाफ भारत की जंग को और मजबूती दी है. वहीं दूसरी ओर विश्व स्तर पर एक बार फिर पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया है. कारण है कि यूएनएससी की इस रिपोर्ट में पहलगाम आतंकी हमले के लिए टीआरएफ को जिम्मेदार बताया गया है. साथ ही इस संगठन का सीधा संबंध लश्कर-ए-तैयबा से बताया गया है.
संयुक्त राष्ट्र
सुरक्षा परिषद (UNSC) ने रिपोर्ट में कहा कि TRF नाम का आतंकी संगठन
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शामिल था. रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के समर्थन के
बिना संभव नहीं था. UNSC की टीम ने यह भी बताया कि TRF
ने दो बार हमले की जिम्मेदारी ली और हमले के जगह की तस्वीर भी
प्रकाशित की। ये भारत के लिए बड़ी कामयाबी है.
आतंकवादीयों से है पाकिस्तान की यारी - मिटानी जरुरी है यह बिमारी...
22 अप्रैल का वो काला दिन, जिसे भारतवासी आज भी नहीं भुला पा रहे. जगह था जम्मू-कश्मीर का पहलगाम। जहां एक साथ कई आतंकियों ने वहां उपस्थित सभी पर्यटकों पर अंधाधुंध गोली चलानी शुरू कर दी. इस आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की जान गई. हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने उसी दिन ली और एक फोटो भी शेयर किया. आतंकी हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक बड़ा खुलासा किया है. इसके तहत यूएनएससी ने एक रिपोर्ट जारी कर बताया कि इस हमले को 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) नाम के आतंकी संगठन ने अंजाम दिया था और इस आतंकी संगठन का संबंध लश्कर-ए-तैयबा (LET) से है. इस रिपोर्ट से आतंक के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति को एक नया बल मिलने की संभावना है. वहीं दूसरी ओर ये रिपोर्ट आतंकियों का पनाहगार पाकिस्तान के लिए अभिशाप बनकर सामने आया है. टीआरएफ और लश्कर-ए-तैयबा के जिक्र से पाकिस्तान को दुनियाभर के सामने एक बार फिर जिल्लत का सामना करना पड़ रहा है.यह रिपोर्ट यूएनएससी की मॉनिटरिंग टीम ने तैयार की है. साथ ही इसे 1267 प्रतिबंध समिति में पेश किया गया है. यह समिति दुनिया भर में आतंकियों और आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का काम करती है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने अपनी संसद में दावा किया था कि उन्होंने यूएनएससी के बयान से टीआरएफ का नाम हटवा दिया. लेकिन अब इस रिपोर्ट में टीआरएफ का नाम आना यह साबित करता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की सच्चाई सामने आ रही है.
KBKK - खबर बाल की खाल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें