WCL को बायकॉट करने की भारतीय दिग्गजों की मांग - आतंकवादियों से नही खेलेंगे! - WCL ko Boycott Karne ki Bhartiy Diggajo ki mang - Atankwadiyose nahi khelenge
पूर्व विकेटकीपर श्रीवत्स गोस्वामी ने एशिया कप 14 सितंबर को होने वाले मैच से बायकॉट करने की अपील की है...
एशिया
कप 2025
में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के बारे में कई
खिलाड़ियों में गुस्सा...
अजहरुद्दीन भी है नाराज...
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने
भारत सरकार से भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप के मैच को रद्द करने
की मांग की है. उनके अनुसार यह मैच नहीं खेला
जाना चाहिए. एशिया कप 2025 में 14
सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है.
देश से बढ़कर कुछ नहीं है....
बदरुद्दीन सिद्दीकी ने आईएएनएस से कहा, 'यूं तो खेल में राजनीति नहीं आनी
चाहिए, लेकिन पाकिस्तान ने जो किया, उसे देखते हुए मैं यही चाहूंगा कि यह मैच न खेला जाए. देश से बढ़कर कुछ नहीं है. जो मुल्क हमें
इतनी तकलीफ दे रहा है, उसके साथ संबंध नहीं रखने चाहिए. बदरुद्दीन सिद्दीकी ने सरकार से भारत-पाकिस्तान के
मैच रद्द करने की मांग करते हुए कहा, 'मैं भारत सरकार से यही मांग करना चाहूंगा हिंदुस्तान और पाकिस्तान के
बीच जो भी मैच हो रहे हैं, उन्हें रद्द कर दिया जाए. जब
पाकिस्तान, भारत में माहौल बिगाड़ने की कोशिश बंद कर देगा,
तभी उनके साथ मैच खेले जाएं
समाप्त हुआ WCL का मुकाबला...
22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादी हमला हुआ था. इसके बाद भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था. हाल ही में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच वर्ल्ड चैंपियंस ऑफ लीजेंड्स 2025 का मुकाबला रद्द हुआ था. भारत के कुछ नामी खिलाड़ी पहले ही इस मुकाबले से अपना नाम वापस ले चुके थे. बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, 'भारतीय खिलाड़ी भी नहीं चाहते कि वह ऐसे देश के साथ खेलें, जिसने उनके देश के खिलाफ गलत गतिविधियों में शामिल है.
अजहरुद्दीन ने कहा, 'मैं हमेशा कहता हूं कि अगर मैच खेलना है तो हर जगह हो और अगर नहीं
खेलना है तो कहीं भी किसी भी मंच पर बिल्कुल नहीं हो. अगर
आप द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहे हैं तो आपको अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी
नहीं खेलना चाहिए, लेकिन सरकार और बोर्ड जो भी फैसला
करेंगे वही होगा.
मैच को लेकर गरम है राजनीति...
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर राजनीति भी शुरू हो चुकी है. कांग्रेस सांसद सुखदेव भगत ने कहा, 'एक तरफ ऑपरेशन सिंदूर चल रहा है. आपने सभी सांस्कृतिक गतिविधियों को रोक दिया है. सिंधु जल संधि को भी निलंबित कर दिया गया है...खेल और बम एक साथ नहीं चल सकते हैं. यह उन लोगों का अपमान है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. जब तक चीजें सामान्य नहीं हो जातीं, हमें उनके साथ खेल नहीं खेलना चाहिए.'
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार
ने भी खेलने के फैसले पर सवाल उठाए.
उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा. वडेट्टीवार ने आश्चर्य से कहां कि अगर पड़ोसी मुल्क को दुश्मन माना जाता
है तो भारत एशिया कप में पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए राजी कैसे हुआ? 'यह नाटक क्यों किया गया?
ऑपरेशन सिंदूर क्यों चलाया गया? आतंकवादी कहां
से आए? उसके बाद वे क्यों नहीं मिले? वे
किस रास्ते से आए और किस रास्ते से गए?
KBKK - खबर बाल की खाल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें