8.8 रिश्टरस्केल - रूस में सबसे बड़ा भूकंप - 5 मीटर ऊंची सुनामी आई...8.8 Rishtar scale - Russia me bada Bhukamp - 5 Mtr. Unchi Tsunami
रूस में लगे भूकंप के जोरदार झटके - निकाले जा रहे है लोग.
मास्को: रूस में आज जोरदार भूकंप आया है. रूस में आए भूकंप की तीव्रता इतनी शक्तिशाली है कि धरती कांप उठी. समंदर में हलचल शुरू हो गई. रूस के कामचटका (कैमचटका) प्रायद्वीप के प्रशांत तट पर बुधवार को 8.8 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के बाद पूरे इलाके के लिए सुनामी चेतावनी जारी की गई. सुनामी का असर जापान और अमेरिका में भी देखने को मिल रहा है. रूस के कामचटका प्रायद्वीप के प्रशांत तट आए इस भूकंप से बड़ी तबाही के संकेत हैं, क्योंकि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 8.8 है. प्राइमरी तौर पर अभी किसी नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. मगर कई इमारतों के जमींदोज होने की सूचना मिली है. अब सुनामी भी अपना कहर दिखाना शुरू कर चुकी है. एपी, मॉस्को। रूस के कामचटका प्रायद्वीप के पास 8.0 तीव्रता का एक शक्तिशाली भूकंप आया और जापान के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। इसकी जानकारी जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने बुधवार को दी.
सुनामी का खतरा वाले देश...
रूस, जापान, अमेरिका, कनाडा,
इक्वाडोर, पेरू, मेक्सिको,
न्यूजीलैंड, चीन, फिलीपींस,
ताइवान, इंडोनेशिया में सुनामी के खतरा मंडरा
रहा है। कोस्टल इलाकों से लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया जा रहा है.
ताइवान, इंडोनेशिया में रूस में आए भूकंप से लोग दहशत में
हैं क्योंकि यहां भी प्रशासन की तरफ से सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. भूकंप
सुबह 8:25 बजे (स्थानीय समयानुसार) आया और इसकी प्रारंभिक
तीव्रता 8.0 दर्ज की गई। एजेंसी ने जापान के प्रशांत तट पर1
मीटर तक की सुनामी की चेतावनी जारी की. अभी तक किसी नुकसान की सूचना
नहीं मिली.
पूर्वी रूस के गवर्नर ने सुनामी की चेतावनी के बाद लोगों से तट से दूर रहने की अपील किया है. जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की शहर से लगभग 125 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व में था. इसकी गहराई लगभग 19 किलोमीटर थी. रॉयटर्स के अनुसार, सुनामी की लहरें 4 मीटर तक ऊंची थीं. इससे कई इलाकों में नुकसान हुआ है. कैमचटका के गवर्नर व्लादिमीर सोलोडोव ने एक वीडियो मैसेज में कहा कि आज का भूकंप दशकों में सबसे शक्तिशाली था.
KBKK - खबर बाल की खाल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें