कौन हे कायर ? - ईरान इस्त्रायल सीजफायर ... Iran Israel Ceasefire



डरा इरानक्या सचमुच सीजफायर हुआ? 

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इजरायल-ईरान युद्ध समाप्ती की घोषणा की और दोनों देशों से इसका पालन करने की गुजारिश की है. दोनों देशों का गुस्सा शांत हो चुका है यह कहना जल्दबाजी होगी. सवाल ये भी उठ रहा हैं कि क्या अब ईरान परमाणु हथियार बनाने की जिद छोड़ देगा?  क्या अमेरिका बातचीत के जरिए ईरान को परमाणु कार्यक्रम आगे बढ़ाने की अनुमती देगा?

सीजफायर के ऐलान के बाद भी इजरायल और ईरान एक-दूसरे पर मिसाइलें दाग रहे थे, लेकिन जब अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने इस पर नाराजगी जताने के अब दोनों देशों के बीच काफी देर से शांति का माहौल बना हुआ है. इधर चीन ने ईरान के समर्थन के बारे बयान दिया है. चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह ईरान के वास्तवकि सीजफायर का समर्थन करता है. 

तीन जून की सुबह इजरायल ने एक ही उद्देश्य के साथ ईरान पर हमला किया था कि चाहे कुछ भी हो ईरान को परमाणु हथियार बनाने से रोकना है। इजरायल  ने ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया, जिन परमाणु ठिकानों को निशाना बनाना इजरायल के लिए मुश्किल था वहां पर अमेरिका ने बम बरसाए और इस्त्रायल के समर्थन में छलांग लगा दी. पिछले 12 दिनों से ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग अब समाप्त होने पर है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया है कि दोनों देशों के बीच पूर्ण सीजफायर की सहमती बन गई है. ट्रंप ने बताया कि ईरान और इजरायल मिडिल-ईस्ट में शांति बहाल करने के लिए राजी हो गए हैं.

ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर लिखा, "बधाई हो सभी को!ईरान और इजरायल ने सीजफायर पर सहमति बना ली है। सीजफायर 6 घंटे के भीतर शुरू होगा और ईरान को पहले इसे पालन करना होगा। जैसे ही ईरान सीजफायर का पालन करेगा, अगले 12 घंटे में इजरायल भी इसमें शामिल हो जाएगा। 24 घंटे बाद औपचारिक तौर पर युद्ध को समाप्त माना जाएगा. इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान और इजरायल की सहनशक्ति, साहस की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच यह युद्ध सालों तक चल सकती थी, जिससे मिडिल-ईस्ट तबाह हो सकता था. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ और ऐसा कभी नहीं होगाउन्होंने लिखा, "ईश्वर ईरान और इजरायल को आशीर्वाद दे, ईश्वर मिडिल-ईस्ट को आशीर्वाद दे, ईश्वर अमेरिका को आशीर्वाद दे और ईश्वर पूरी दुनिया को आशीर्वाद दे".

सीबीएस की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने सीधे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बातचीत की है और इजरायल ने युद्ध सीजफायर पर सहमति जताई, लेकिन उसने इसके लिए शर्त भी रखी है. इजरायल का कहना है कि ईरान उन पर आगे कोई हमला नहीं करेगा, तभी सीजफायर पर सहमति बनेगी. दूसरी ओर वरिष्ठ ईरानी अधिकारियों ने भी पुष्टि की है कि तेहरान युद्ध विराम पर सहमत हो गया है

अचानक की गई सीजफायर की घोषणा को लेकर भ्रम और संदेह की स्थिति बनी हुई हैएक ईरानी अधिकारी ने बताया कि तेहरान को अमेरिका से कोई औपचारिक प्रस्ताव नहीं मिला है और उसे इजरायल या वॉशिंगटन के साथ दुश्मनी खत्म करने का कोई कारण नहीं दिखता. अधिकारी के हवाले से बताया गया कि, "इस समय, दुश्मन ईरान के खिलाफ आक्रामकता कर रहा है, और ईरान अपने जवाबी हमलों को तेज करने की कगार पर है, और वो अपने दुश्मनों का झूठ सुनने को तैयार नहीं है." उन्होंने कहा कि अमेरिका और इजरायल के नेताओं की टिप्पणियों को ईरान पर आगे के हमलों को सही ठहराने के लिए एक 'धोखा' माना जाएगा.

KBKK - खबर बाल की खाल 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

ईरान जल्द ही परमाणु बम बनाने का ऐलान कर सकता है - Iran Jald hi Atom bomb bana sakta hai

निमिषा प्रिया की फांसी टली - जीने की उम्मीद बढ़ी ... Nimisha Priya ki Fansi Tali - Jine ki Ummid Badhi

POK में आतंकवादी ठिकानों की मरम्मत जारी -क्या पाकिस्तान फिरसे कर रहा है आतंकी हमले की तैयारी? - POK me aatankwadi thikano ki marammat jaari - Kya pakistan kar raha hai aatanki hamle ki taiyaari?