पाकिस्तानी PCB और PSL मे बड़ा है झोल - क्रिकेट की दुनिया है गोलमोल
PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) एक नए विवाद में फंस गया है. पूर्व पाकिस्तानी टेस्ट टीम के मुख्य कोच एवंम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने हैरतअंगेज खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि पद से इस्तीफा देने के चार महीने बाद भी उनकी शेष राशि का भुगतान नहीं किया है. गिलेस्पी के इस खुलासे से क्रिकेट जगत में पीसीबी औकात सामने आयी है.
एक इंटरव्यू में गिलेस्पी ने भुगतान में देरी पर नाराजी जाहिर की और उम्मीद जताई कि यह मामला जल्द ही सुलझा लिया जाएगा. वह अप्रैल से दिसंबर 2024 तक पाकिस्तान टेस्ट टीम के मुख्य कोच थे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी भी बकाया राशि लंबित है.'' गिलेस्पी का यह खुलासा पीसीबी की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है. गिलेस्पी ने 2024 की शुरुआत में टेस्ट फॉर्मेट में कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी और बाद में सफेद गेंद के कोच गैरी कर्स्टन के 2024 के बीच में अचानक इस्तीफे के बाद उन्हें वनडे टीम की देखरेख का भी काम सौंपा गया था. जिसे उन्होंने अपने इस्तीफे के फैसले का कारण बताया. उन्होंने कहा, ''पीसीबी प्रशासन द्वारा एकतरफा निर्णयों की एक सीरीज थी. मोहम्मद रिजवान को बिना किसी सलाह के कप्तान नियुक्त करना कई फैसलों में से एक था जिसने अंततः टीम के सामंजस्य को नुकसान पहुंचाया.''
पीएसएल में हर दिन अजीबोगरीब चीजें देखने को
मिल रही हैं। पहले पीएसएल में इनाम के तौर पर जेम्स विंस को एक हेयर ड्रायर दिया
गया था। इसके बाद अब पीएसएल में हसन अली को एक और गजब को तोहफा दिया गया है।
PSL-पाकिस्तान सुपर लीग
पाकिस्तान सुपर लीग में आए दिन एक से एक बड़े कारनामे हो रहे हैं। इस लीग में बहुत सी ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं, जिसके चलते इस लीग का मजाक उड़ता है. कुछ ही दिन पहले पीएसएल में जेम्स को गिफ्ट के तौर पर एक हेयर ड्रायर दिया गया था. अब इस लीग में एक और अनोखा अवॉर्ड एक खिलाड़ी को दिया गया है.
ड्रायर/ट्रिमर गिफ्ट
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में कराची किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले हसन अली को एक खास गिफ्ट मिला. उन्हें एक ट्रिमर दिया गया है. कराची किंग्स ने मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें टीम के सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य हसन को यह पुरस्कार देते हुए दिख रहे हैं.
KBKK - खबर बाल की खाल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें