SCO समिट मे भारत का रुतबा देखकर पाक बौखलाया - जल विशेषज्ञों ने कहा – पाक का दिमाग ख़राब है...


बाढ़ के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराने का पाक का आरोप  खारिज विशेषज्ञों का दावां...

पाकिस्तान में विनाशकारी बाढ़ को लेकर उठे आरोपों पर जल विशेषज्ञों ने कहा है कि भारत ने जानबूझकर पानी छोड़कर बाढ़ नहीं लाई, बल्कि बाढ़ का मुख्य कारण भारी मानसूनी बारिश और प्राकृतिक परिस्थितियां हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विशेषज्ञों का कहना है कि पंजाब प्रांत और उत्तर-पश्चिमी भारत में अगस्त के मध्य से ही भारी बारिश हो रही है. नदियां और सहायक नदियां खतरनाक स्तर से ऊपर बह रही हैं. पंजाब सरकार ने दावा किया था कि भारत की ओर से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने से सतलुज, रावी और चिनाब नदियों में बाढ़ आई.

जल विशेषज्ञ कहते हैं...

डॉ. हस्सान एफ खान, टफ्ट्स यूनिवर्सिटी के जल विशेषज्ञ, ने बताया कि जब बांध अपनी अधिकतम क्षमता तक भर जाते हैं तो संरचना को नुकसान से बचाने के लिए आपात द्वार खोले जाते हैं. यह सामान्य प्रक्रिया है और जानबूझकर नहीं किया जाता. पर्यावरण विशेषज्ञ अहमद रफाय आलम ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बांधों का डिजाइन और संचालन लगभग समान है. इस बार हिमाचल प्रदेश और उत्तरी भारत में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई, जिससे भारत को मजबूरन पानी छोड़ना पड़ा. डॉ. दानिश मुस्तफा, किंग्स कॉलेज लंदन, ने कहा कि भारत में तबाही पाकिस्तान से ज्यादा हुई है, क्योंकि पानी पहले भारतीय कस्बों और गांवों से होकर गुजरता है. एनडीएमए के मुताबिक, 26 जून से 31 अगस्त तक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 209 लोगों की मौत हुई और 2,000 से अधिक गांव जलमग्न हो गए.

वहीँ दूसरी और...

चीन में भारत और रूस की दोस्ती देखकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को मिर्ची लगी है। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्ता के दौरान कहा है कि पाकिस्तान भी रूस से मजबूत रिश्ते चाहता है. बता दें कि पाकिस्तान के PM और रूसी राष्ट्रपति SCO समिट में भाग लेने के लिए चीन में मौजूद थे. इसी दौरान ये बात हुई.

शहबाज शरीफ ने कहा... 

शहबाज शरीफ ने पुतिन से कहा- "भारत के साथ आपके संबंधों का सम्मान है लेकिन हम भी रूस के साथ मजबूत संबंध चाहते हैं." शरीफ ने कहा, "मुझे कहना होगा कि हम भारत के साथ आपके संबंधों का सम्मान करते हैं. हम भी मजबूत संबंध बनाना चाहते हैं और ये संबंध क्षेत्र की भलाई, प्रगति और समृद्धि के लिए पूरक होंगे."

शरीफ ने पुतिन से कहा, "पिछले कई वर्षों में हमारे संबंधों में लगातार सुधार हुआ है. कई क्षेत्रों में आपकी प्रतिबद्धता और रुचि के लिए धन्यवाद. मैं अपने द्विपक्षीय संबंधों को निर्णायक रूप से मजबूत करने का इरादा रखता हूं." रूस की सरकारी समाचार एजेंसी TASS के अनुसार, शहबाज शरीफ ने इस बात पर जोर दिया कि पुतिन एक बहुत ही गतिशील नेता हैं और अब रूस और पाकिस्तान सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. सरकारी रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान रूस के साथ व्यापार संपर्क, ऊर्जा, कृषि, निवेश, रक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, शिक्षा, संस्कृति और लोगों के बीच आदान-प्रदान के क्षेत्र में संबंधों का विस्तार करने के लिए उत्सुक है.

बहुत सारे मुद्दों पर भी बात... 

दोनों नेताओं ने दक्षिण एशिया, अफ़ग़ानिस्तान, मध्य पूर्व और यूक्रेन संघर्ष की स्थिति पर भी चर्चा की. रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बहुपक्षीय मंचों पर चल रहे सहयोग के साथ-साथ फ़िलिस्तीन और कश्मीर जैसे दीर्घकालिक वैश्विक मुद्दों और विवादों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया. इसके अलावा शरीफ ने नवंबर में रूस आने और शासनाध्यक्षों के लिए शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के एक कार्यक्रम में भाग लेने के पुतिन के निमंत्रण को भी स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा, "मुझे रूस आकर बहुत खुशी होगी.

KBKK - खबर बाल की खाल




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत में आज 26वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया - देश के शहीद वीरों को नमन... Bharat me aaj 26th Kargil Vijay divas Manaya Gaya - Desh ke Shahid Viro ko Naman

8.8 रिश्टरस्केल - रूस में सबसे बड़ा भूकंप - 5 मीटर ऊंची सुनामी आई...8.8 Rishtar scale - Russia me bada Bhukamp - 5 Mtr. Unchi Tsunami

ट्रंप नहीं जा रहे पाकिस्तान - पाक के झूठ की खुली पोल... Trump Nahi Ja Rahe Pakistan - Khuli Jhuth Ki Pol...