US P.M. ट्रम्प बोला 'I LOVE U पाक' - दोनों मिलकर निकालेंगे तेल...US P.M.Trump Bola 'I LOVE U PAK' - Dono Milkar Nikalenge Teel...
नई दिल्ली: अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी ट्रेड टैरिफ लगा दिया है. लेकिन, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सबसे भयानक बयान दिया है. एक संदेश में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान से एक समझौता किया है, जिसके तहत इस्लामाबाद और वाशिंगटन मिलकर पाक के "विशाल तेल भंडार" को विकसित करेंगे. उन्होंने अपने ट्रुथ सोशल पर लिखा, "कौन जानता है, शायद महान? पाक किसी दिन भारत को तेल बेचेगा." पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्रंप को ये ख्वाब दिखाया था, जिसका असर अमेरिकी राष्ट्रपति के सिर पर अभी भी सवार है. अमेरिका का पाकिस्तान से एक समझौता हुआ है, जिसके तहत दोनों देश पाकिस्तान के तेल के बड़े भंडार को विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगे. फिलहाल हम तेल कंपनी चुनने की प्रक्रिया में हैं, जो इस साझेदारी का नेतृत्व करेगी. इस बयान के बाद देश और दुनिया में इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई है. सवाल किए जा रहे हैं कि क्या पाकिस्तान के पास वाकई में इतना तेल भंडार है? क्या वो भारत को तेल बेचने की स्थिति में कभी होगा?
मार्च 2019 में पाकिस्तान के पूर्व पी.एम. इमरान खान ने पाकिस्तान में महाकाय तेल भंडार होने का दावा किया था. जनता के सामने दावा किया था कि देश में इतना विशालकाय तेल भंडार है, कि कुछ सालों में सऊदी अरब भी पीछड जाएगा. इमरान खान के ऐलान के कुछ समय बाद ही पाक के पेट्रोलियम मंत्रालय ने दावे को झूठा करार दिया था. डॉन अखबार में मार्च 2019 में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पेट्रोलियम मंत्रालय ने तेल की खोज के लिए ड्रिलिंग किया था, लेकिन अपेक्षित परिणाम नहीं निकले. एक्सॉनमोबिल, ईएनआई, पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड और ऑयल एंड गैस डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने 5500 मीटर की ड्रिलिंग की थी, लेकिन उन्हें कोई तेल या गैस भंडार नहीं मिला. उस वक्त डॉन को पेट्रोलियम मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा था कि 'ड्रिलिंग का काम बंद कर दिया गया है. कोई तेल या गैस नहीं मिला है.
अमेरिका की टॉप खुफिया एजेंसी CIA के अनुसार, पाकिस्तान के पास 33.2 करोड़ बैरल ऑयल रिजर्व
है. इससे पाकिस्तान
पूरी दुनिया में ऑयल रिजर्व के मामले में 52वें स्थान पर है.
पाकिस्तान में तेल की खोज में कई कई कंपनियां काम कर रही हैं, मगर किसी को कोई कामयाबी नहीं
मिल पाई है. पाकिस्तान
ऑयल रिजर्व की लिस्ट में तुर्की के ठीक पीछे है. वह छोटे से देश त्रिनिदाद एंड टोबैगो से ही आगे है. वहीं,
भारत इस लिस्ट में 23वें स्थान पर है. उसके 450
करोड़ बैरल ऑयल रिजर्व है. पाकिस्तान में अतीत में तेल की खोज के लिए की गई
कोशिशें बहुत कामयाब नहीं हो सकी हैं.
भारत के पास अपने वार्षिक उपभोग स्तर के 2.9 गुना के बराबर प्रमाणित भंडार
हैं. इसका मतलब है कि
अगर मौजूदा तेल की खपत और अप्रमाणित तेल भंडार को छोड़ दिया जाए तो भारत के पास
आयात के बिना भी लगभग 3 साल का तेल बचा रहेगा.
वर्ल्डोमीटर के अनुसार, भारत के पास कुल तेल भंडार 4,728,790,000 बैरल
है. यह दुनिया में 23वां स्थान रखता है. वहीं,
तेल की खपत 4,443,000 बैरल है. वह इस मामले में दुनिया में तीसरी रैंक रखता है.
KBKK - खबर बाल की खाल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें