ट्रंप नहीं जा रहे पाकिस्तान - पाक के झूठ की खुली पोल... Trump Nahi Ja Rahe Pakistan - Khuli Jhuth Ki Pol...
पाकिस्तान मीडिया चैनलों ने दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सितंबर 2025 में पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं. पाकिस्तान की फिर हुई बेइज्जती
इस्लामाबाद: पाक मीडिया प्रोपेगैंडा फैलाने में इस तरह लगा हुआ है कि इसने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड
ट्रंप के पाकिस्तान दौरे को लेकर झूठी अफवा फैला दी. दो प्रमुख
पाकिस्तानी चैनलों समेत पाकिस्तानी मीडिया के एक वर्ग ने गुरुवार 17 जुलाई को ये दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप सितंबर में इस्लामाबाद का दौरा
करने की उम्मीद है. दुनियाभर में अपना मजाक बनवाने के बाद दोनों प्रमुख
चैनलों ने अपनी रिपोर्ट वापस ले ली है, व्हाइट
हाउस ने शुक्रवार को उन मीडिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया है जिसमें दावा किया जा
रहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान की यात्रा करने का प्लान कर रहे हैं. व्हाइट हाउस ने कहा है कि राष्ट्रपति की ऐसी कोई यात्रा योजना
नहीं है. व्हाइट हाउस ने ANI के सामने इस बात की पुष्टि की है. इसने
कहा कि इस समय राष्ट्रपति ट्रंप की पाकिस्तान की यात्रा का कोई इरादा नही है. बता दें कि गुरुवार को
पाकिस्तानी मीडिया द्वारा यह दावा किया गया था कि ट्रंप पाकिस्तान की
यात्रा करने वाले हैं. लेकिन व्हाइट हाउस ने ऐसी किसी यात्रा व्यवस्था की घोषणा की अधिकृत योजना नहीं की है.
क्या हो रहा था दावा?
पाकिस्तानी मीडिया की ओर से बीते गुरुवार को बड़े
स्तर पर राष्ट्रपति ट्रंप की पाकिस्तान यात्रा की रिपोर्ट प्रसारित की गई थी.
रिपोर्ट में बताया गया था कि ट्रंप
सितंबर में पाकिस्तान की यात्रा पर आ सकते हैं. समाचार चैनलों ने कहा कि ट्रंप
सितंबर में इस्लामाबाद पहुंचेंगे. डॉन के अनुसार, बाद में चैनलों
ने अपनी रिपोर्ट वापस ले ली. विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने डॉन को
बताया- "हमें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है."
अमेरिकी राष्ट्रपति कब गए थे पाकिस्तान?
बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अमेरिका की
यात्रा करते रहे हैं. हालांकि, अमेरिका का कोई
भी राष्ट्रपति एक लंबे अरसे से पाकिस्तान की यात्रा पर नहीं गया है. जॉर्ज डब्ल्यू
बुश 2006 में पाकिस्तान का दौरा करने वाले अंतिम अमेरिकी
राष्ट्रपति थे.
ट्रंप की यात्रा योजना...
अमेरिकी व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा योजनाओं के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने
बताया है कि डोनाल्ड ट्रंप आगामी 25 जुलाई से 29 जुलाई तक स्कॉटलैंड का दौरा करेंगे.
यहां ट्रंप और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के बीच व्यापार संबंधी वार्ता
होगी. इसके बाद ट्रंप 17 से 19 सितंबर
तक यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक राजकीय यात्रा पर जाएंगे. वह विंडसर कैसल में किंग
चार्ल्स से मिलने जाएंगे.
मांगी माफी पाक मीडिया
ने...
पाकिस्तानी मीडिया चैनल जियो
न्यूज ने बाद में इस फर्जी रिपोर्ट को वापस लिया और अपने दर्शकों से माफी भी मांगी.
पाकिस्तानी मीडिया ने ट्रंप के दौरे की खबर चलाने
के पहले उनके निर्धारित कार्यक्रम के बारे में पड़ताल भी नहीं की. जियो
न्यूज ने कहा कि वह 'अपने दर्शकों से
बिना पुष्टि के खबर प्रसारित करने के लिए माफी मांगता है.'
KBKK - खबर बाल की खाल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें