WCL बहिष्कार से भड़का पाकिस्तान - बाँट रहा है ज्ञान... WCL Bahishkar se Bhadka Pakistan - Bant Raha Hai Gyan...
भारतीय धुरंधरों के इनकार के बाद पाकिस्तान चैंपियंस टीम चिढ़ी हुई हैं. सलमान बट ने कहा कि अगर यहां नहीं खेल रहे हैं तो आईसीसी ओलंपिक में भी पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए.....
नई दिल्ली: WCL (लीजेंड्स की
विश्व चैंपियनशिप टूर्नामेंट) में भारत के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार करने
के बाद काफी बवाल हो रहा है. इस मैच के रद्द होने से आयोजकों को टूर्नामेंट की प्रक्रिया में कठिनाइयों
का सामना करना पड़ रहा है. डब्ल्यूसीएल 2025 में भारत का पहला मैच रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ ही था, लेकिन शिखर धवन, इरफान पठान, हरभजन सिंह और कप्तान युवराज सिंह आदि जैसे खिलाड़ियों ने देश प्रेम और राजनीतिक तनाव के कारण पड़ोसी देश के खिलाफ खेलने
से इनकार कर दिया, जिससे आयोजकों को मैच रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा. हालांकि,
अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करती हैं, तो फिर से यह मैच शायद
हो सकता है.
भारत पाकिस्तान के बीच WCL मुकाबले के रद्द होने से पाकिस्तानी क्रिकेटरों के दिलों में आग लगी हुई है. पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट ने युवराज सिंह की अगुवाई वाली इंडिया चैंपियंस टीम के पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से हटने के फैसले पर सवाल उठाया है. बट ने कहा कि भारतीय टीम अगर यहां पाकिस्तान की टीम के खिलाफ नहीं खेल सकती तो उसे तय करना होगा कि किसी ICC इवेंट और ओलंपिक में भी न खेले. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा- पूरी दुनिया उनके बारे में बात कर रही है. उन्होंने क्रिकेट और प्रशंसकों को क्या संदेश भेजा है? आप क्या दिखाने की कोशिश कर रहे हैं? आप क्या साबित करने की कोशिश कर रहे हैं? अब विश्व कप में मत खेलो, किसी भी ICC टूर्नामेंट में हमारे खिलाफ मत खेलो. यह वादा करो. हम समझते हैं कि हर चीज की अपनी जगह है, लेकिन अब जब आप कड़ी को जोड़ रहे हैं तो किसी भी स्तर या टूर्नामेंट में हमारे खिलाफ मत खेलो. ओलंपिक में भी नहीं. मैं देखूंगा कि वे कितना राष्ट्रवाद दिखा सकते हैं.
इस मामले में WCL का बयान भी आया है, जिसमें कहा गया कि उन्होंने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB)
को पहले ही सूचित कर दिया था कि वे भारत-पाकिस्तान का मुकाबला आयोजित
नहीं कर सकते. साथ ही उन्होंने साफ किया कि मैच रद्द होने के लिए भारतीय टीम
जिम्मेदार नहीं है.
KBKK - खबर बाल की खाल
Don't want pakistan
जवाब देंहटाएं