संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत ने की पाकिस्तान की जमकर धुनाई - UNSC Baithak me Bharat Ne Pakistan Ki Jamkar Dhunai...



पाकिस्तान को एक बार फिर संयु्क्त राष्ट्र में मुहं की खानी पड़ी. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत ने पाकिस्तान की जमकर इज्जत निकाली...

इस्लामाबाद: पाकिस्तान को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता का फायदा उठाने का प्रयास कर रहा है. भारत के बयानबाजी से भड़के पाकिस्तान ने सुरक्षा परिषद में आतंकवाद को लेकर जमकर झूठे आरोप लगाए हैं. पाकिस्तानी राजदूत उस्मान जादून ने परिषद की बैठक के दौरान बिना सबूत दिए भारत पर आतंकवाद फैलाने, उसकी सहायता करने और बढ़ावा देने का आरोप लगाया. यही ही नहीं, उसने सीमा पार आतंकवाद में अपनी भूमिका का को भी नकार दिया , जबकि ज्यादातर पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान आतंकवाद का सबसे बड़ा अड्डा है. दुनिया में होने वाली ज्यादातर आतंकवादी घटनाओं के कनेक्शन पाकिस्तान से ही जुड़े होते हैं.

पर्वतनेनी हरीश ने पाकिस्तान को फटकारते हुए कहा, 'एक ओर भारत का परिपक्व लोकतंत्र, उभरती अर्थव्यवस्था और समावेशी समाज है। दूसरी ओर कट्टरता और आतंकवाद में डूबा पाकिस्तान है, जो आईएमएफ के कर्ज पर चल रहा है। हम जब अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को बढ़ावा देने पर चर्चा कर रहे हैं तो यह समझना जरूरी है कि कुछ बुनियादी सिद्धांतों को सार्वभौमिक रूप से सम्मान किया जाना चाहिए. इनमें एक बेहद महत्वपूर्ण सिद्धांत आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता का है. परिषद के सदस्य (पाकिस्तान) के लिए यह उचित नहीं है कि वह ऐसे कार्यों में खुद लिप्त होकर उपदेश दे, जो अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को अस्वीकार्य हैं.

पाक को दी वार्निंग ...

हरीश ने कहा पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि आतंक को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा, 'सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देकर अच्छे पड़ोसी और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की भावना का उल्लंघन करने वाले देशों को इसकी गंभीर कीमत चुकानी होगी.

पाकिस्तान आतंकवाद का पीड़ित देश - पाक राजदूत उस्मान जादून...

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आयोजित एक बहस के दौरान बोलते हुए, संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के उप-स्थायी प्रतिनिधि राजदूत उस्मान जादून ने आतंकवाद में पाकिस्तान की भूमिका पर जमकर सफाई दी. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थक नहीं, बल्कि पीड़ित देश है. उन्होंने भारत से पाकिस्तान पर आतंकवाद का आरोप लगाने से बचने का भी आग्रह किया. दरअसल, पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत पर्वतनेनी हरीश द्वारा लगाए गए आरोपों पर भड़का हुआ है.

संयुक्त राष्ट्र में एक उच्च स्तरीय ओपन बहस को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार ने भारत पर कश्मीरियों की आवाज दबाने का आरोप लगाया और सिंधु जल समझौते के लिए भी भारत को घेरने की कोशिश की. डार ने कहा कि भारत अंतरराष्ट्रीय कानूनों को दरकिनार कर सिंधु समझौते से पीछे हट रहा है। पाकिस्तान इस महीने, जुलाई में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहा है. ऐसे में उसके निशाने पर भारत है.

KBKK - खबर बाल की खाल 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत में आज 26वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया - देश के शहीद वीरों को नमन... Bharat me aaj 26th Kargil Vijay divas Manaya Gaya - Desh ke Shahid Viro ko Naman

8.8 रिश्टरस्केल - रूस में सबसे बड़ा भूकंप - 5 मीटर ऊंची सुनामी आई...8.8 Rishtar scale - Russia me bada Bhukamp - 5 Mtr. Unchi Tsunami

ट्रंप नहीं जा रहे पाकिस्तान - पाक के झूठ की खुली पोल... Trump Nahi Ja Rahe Pakistan - Khuli Jhuth Ki Pol...