पाक सांप - कभी भारत कभी अमेरिका उसका बाप...Pak Sap - Kabhi Bharat kabhi America uska Baap...

 


पाकिस्तान ने अमेरिका से रिक्वेस्ट कि है की वो भारत को एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट के सौदे से दूर रखे....

वॉशिंगटन: पाकिस्तान ने अमेरिका से रिक्वेस्ट कि है की वो भारत को एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट के सौदे से दूर रखे. पाकिस्तान एयरफोर्स के चीफ एयर चीफ मार्शल जहीर बाबर सिद्धू ने अमेरिका से भारत को एफ-35ए स्टील्थ फाइटर नहीं बेचने की बिनती की है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी महीने में भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के दौरान एफ-35 स्टील्थ फाइटर बेचने का ऑफर दिया था. रक्षा सचिव आरके सिंह ने ये जरूर कहा था कि भारत अपने 'दोस्त देश' से स्टील्थ फाइटर जेट खरीदने पर गंभीरता से विचार कर रहा है. लेकिन उन्होंने किसी देश, या किसी फाइटर जेट का नाम नहीं लिया था.

जहीर अहमद सिद्धू ने पिछले दिनों अमेरिका की यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने यूएस एयरफोर्स के चीफ जनरल डेविड ऑल्विन के अलावा अमेरिका के कुछ और सैन्य अधिकारियों और कुछ सांसदों से मुलाकात की थी. वहां उसने अमेरिकी अधिकारियों से भारत को एफ-35 स्टील्थ फाइटर नहीं देने की गुजारिश की थी. उन्होंने अपना डर जाहिर करते हुए कहा था की,  हमारे एयरफोर्स की क्षमता भारत के मुकाबले काफी कमजोर और सीमित है, इससे एशिया की एयर पॉवर का संतुलन गंभीर रूप से व्यथित होगा और क्षेत्रीय रणनीतिक स्थिरता को खतरा होगा.

पाकिस्तान चायना यारी -  पाक की J-35 स्टील्थ फाइटर जेट खरीदने की है तैयारी...

पाकिस्तान ने अमेरिका के सामने यह RND रोना उस वक्त गाया जब वह खुद चीन से J-35A स्टील्थ फाइटर जेट खरीदने की सौदे के अंतिम चरण में पहुंच चुका है, पाकिस्तान के पायलट K J-35 के साथ ट्रेनिंग भी कर रहा हैं. यह लड़ाकू विमान लंबी दूरी तक मार करने वाली PL-15 या PL-17 मिसाइलों से युक्त होगा. पाकिस्तान का तमन्ना है की साल 2026 तक एक पूर्ण स्टील्थ स्क्वाड्रन तैयार रखे.

भारत अमेरिका से F-35 लड़ाकू लेगा?

भारत अमेरिका से F-35A या रूस से Su-57E जैसे अत्याधुनिक फाइटर जेट खरीदने पर गंभीरता से विचार कर रहा है. भारतीय वायुसेना पहले ही अमेरिका से कई डिफेंस समझौते कर चुका है, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन भारत को खास तौर से भारतीय वायुसेना की जरूरतों के मुताबिक F-35A स्टील्थ फाइटर जेट ऑफर करने की योजना बना रहा है, जिसमें भारतीय ऑपरेशनल जरूरतों के मुताबिक सॉफ्टवेयर डिफाइंड रेडियो, एडवांस IFF (Identification Friend or Foe) सिस्टम और दूसरे कस्टम हार्डवेयर शामिल होंगे. यह वैसा ही कस्टमाइजेशन होगा जैसा इजरायल के F-35I अदीर (Adir) वर्जन में किया गया है. एक और रूस का एसयू-57 का ऑफर भी दिलचस्प है. रूस ने टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करने के साथ साथ सोर्स कोड सौंपने और भारत में मिलकर निर्माण शुरू करने की बात कही है.

भारत के F-35 खरीदने से से क्यों फट रही है पाक की...

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जिस तरह से भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एयरबेस उड़ाए, उसने पाकिस्तानी वायुसेना की कमजोरी को दुनिया के सामने ला दिया है. पाकिस्तान के रडार सिस्टम, एयर डिफेंस सिस्टम और उसका इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर क्षमता काफी कमजोर है. भारत ने उसे बहुत आसानी से भेद दिया था. भारत ने अपने ड्रोन से लाहौर में लगाए गये रडार को उड़ा दिया था. ऐसे में अगर भारत F-35 स्टील्थ फाइटर जेट को खरीद लेता है, जिसका अपना अलग इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम है और जो चीनी जे-35 को बहुत आसानी से जाम कर सकता है, वो पाकिस्तान को डरा रहा है. फिर पाकिस्तान के चीन से जे-35 के अधिग्रहण का कोई मतलब नहीं रह जाएगा. ऐसे में पाकिस्तान परेशान है कि अगर भारत एफ-35 खरीद लेता है तो भविष्य के किसी भी खुजली वाली संघर्ष में पाक को काफी आसानी से खुजा-खुजा कर खुदा तक पहुचायां जा सकता है. खाज न मिटे इसलिये पाकिस्तान अमेरिका से भारत को एफ-35 नहीं देने की फाडू गुहार लगा रहा है.

20 साल बाद पहली बार पाकिस्तान यात्रा/खतरा...

पाक मीडिया रिपोर्ट से, डोनाल्ड ट्रंप भारत जाते समय या वापस लौटते समय पाकिस्तान में कुछ देर रुक सकते हैं. जब कि, इस यात्रा की ओफिशिअल पुष्टि अमेरिका या पाक में से किसी ने भी नहीं की है. अगर यह कन्फर्म हो जाता है तो लगभग दो दशक में यह किसी अमेरिकी राष्ट्रपति की पहली पाकिस्तान यात्रा होगी. इसके पहले साल 2006 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश पाकिस्तान की यात्रा पर गए थे. तब अमेरिका अफगानिस्तान की जंग में उलझा हुआ था.

ट्रंप के 2nd कार्यकाल में अमेरिका-पाक के रिश्तों में काफी तेजी आई है. जून में व्हाइट हाउस में ट्रंप ने पाक के असीम मुनीर की लंच पर मेजबानी की थी.

KBKK - खबर बाल की खाल 


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत में आज 26वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया - देश के शहीद वीरों को नमन... Bharat me aaj 26th Kargil Vijay divas Manaya Gaya - Desh ke Shahid Viro ko Naman

8.8 रिश्टरस्केल - रूस में सबसे बड़ा भूकंप - 5 मीटर ऊंची सुनामी आई...8.8 Rishtar scale - Russia me bada Bhukamp - 5 Mtr. Unchi Tsunami

ट्रंप नहीं जा रहे पाकिस्तान - पाक के झूठ की खुली पोल... Trump Nahi Ja Rahe Pakistan - Khuli Jhuth Ki Pol...