पाक के साथ क्यों खेले? - विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग शुरू....Pak ke sath kyu khele? Vishwa chempiyan of legends lig shuru...
विश्व चैंपियनशिप ऑफ
लीजेंड्स लीग की शुरुवात हो चुकी है. भारत पाकिस्तान के बीच 20 जुलाई को फुल of जोश मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम की कमान युवराज सिंह
संभालेंगे और उनका साथ देंगे सुरेश रैना, हरभजन सिंह, शिखर धवन जैसे बड़े खिलाड़ी. वहीं,
पाकिस्तान की टीम की कप्तानी शाहिद अफरीदी करते नजर आएंगे. जब से
इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच की तारीख सामने आई है, तभी से भारतीय फैंस में गुस्सा है, सोशल
मीडिया पर देख सकते हैं. फैंस का कहना है कि पहलगाम पर हमला करने वालों के साथ
भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट क्यों खेल रहे हैं.
विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान
चैंपियंस का मुकाबला इंग्लैंड चैंपियंस से हुआ. बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए इस मुकाबले में मोहम्मद हफीज की
कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड को रोमांचक मैच में पांच रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर
में 9 विकेट पर 160 रन
बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में तीन विकेट पर 155 रन ही बना सकी। अब
पाकिस्तान का अगला मुकाबला रविवार, 20 जुलाई को भारतीय
चैंपियंस से होगा. भारतीय टीम की अगुआई युवराज सिंह कर
रहे हैं.
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने नौ विकेट पर 160 रन बनाए. कामरान
अकमल और शरजील खान की ओपनिंग जोड़ी ने 24 रन जोड़े. शरजील 12 रन और अकमल आठ रन बनाकर आउट
हुए. इसके बाद उमर अमीन छह रन बनाकर रन आउट हो गए. शोएब मलिक भी कुछ खास नहीं कर सके और एक रन बनाकर पवेलियन चलते
बने. कप्तान हफीज ने आसिफ अली के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 29 रन जोड़े. आसिफ 15
रन बना सके. शोएब मकसूद ने दो रन बनाए. इस बीच हफीज ने अर्धशतक पूरा किया और इसके
बाद आउट हो गए. उन्होंने 34 गेंद
में आठ चौके की मदद से 54 रन की पारी खेली। वहीं, सोहेल तनवीर ने 11 गेंद में 17 रन बनाए. इसके अलावा सोहेल ने आठ रन बनाए. आमिर यमीन ने 13 गेंद में तीन छक्के की मदद से
27 रन बनाए और नाबाद रहे.
इंग्लैंड की ओर से क्रिस ट्रेमलेट और लियाम प्लंकेट को दो-दो विकेट मिले. वहीं, साइडबॉटम, मीकर,
मैसकरेनहॉस और विंस को एक-एक विकेट मिला
इंग्लैंड की टीम के लिए फिल मस्टर्ड और एलिस्टेयर कुक ने 32 रन की ओपनिंग साझेदारी की. कुक 15 गेंद में सात रन बनाकर आउट हुए.
जेम्स विंस भी सात रन ही बना सके. इशके
बाद मस्टर्ड ने इयान बेल के साथ 55 रन की साझेदारी निभाई. मस्टर्ड ने अर्धशतक लगाया और 51 गेंद में आठ
चौके की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए. बेल ने 35 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की
मदद से 51 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि कप्तान इयोन मॉर्गन ने 12 गेंद में नाबाद
16 रन बनाए। हालांकि, ये दोनों
इंग्लैंड को जीत तक ले जाने में नाकामयाब रहे। पाकिस्तान की ओर से रुम्मन रईस,
तनवीर और यमीन को एक-एक विकेट मिला.
कामरान की विकेट कीपिंग हुई वायरल...
मैच में कामरान अकमल की विकेटकीपिंग चर्चा का विषय
रही. इंग्लैंड की पारी का
छठा ओवर शोएब मलिक डाल रहे थे. फिल मस्टर्ड उस वक्त क्रीज
पर मौजूद थे. मलिक की गेंद तेजी से घूमकर मस्टर्ड को चकमा
देती हुई आई और बल्लेबाज अपनी क्रीज से बाहर निकल गए. यह
स्टंपिंग का पूरा मौका था लेकिन अकमल ने इसे गंवा दिया.
इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी विकेटकीपिंग वायरल हो गई.
KBKK - खबर बाल की खाल
Best decision not to play
जवाब देंहटाएं