पाक दुनिया का सबसे डेंजर रैंकिंग पासपोर्ट वाला देश - पाक को करनी है भारत से बात... Pak Duniya Ka Sabse Danger Ranking Passport wala Desh - Pak ko Karni hai Bharat Se Baat


पाक ने फिर से भारत के साथ बातचीत की इच्छा जताई....

पाक दुनिया का सबसे डेंजर रैंकिंग वाला देश घोषित....

पाकिस्तान ने भारत के साथ बातचीत की अपनी मंशा जाहिर की है. पाक प्रधानमंत्री शहबाज ने कहा कि उनकी सरकार प्रलंबित विवादित मुद्दों को वार्तालाप से छुड़ाने के लिए भारत के साथ फलदायी बातचीत के लिए तैयार है. पाकिस्तान की और से पेहलगाम आतंकी हमले के बाद बार-बार भारत से बातचीत की अपील की गई है. दूसरी ओर भारत ने ऐसे 'प्रस्तावों' पर बहुत सतर्कता बरती है और पाकिस्तान के साथ बातचीत का रास्ता खोलने का कोई संकेत फिलहाल नहीं दिया है. इसकी एक महत्वपूर्ण वजह पाकिस्तान का पुराना झूठ बोलने का रवैया हैपाकिस्तान के पीएम और कई मंत्री पहलगाम और ओपरेशन सिंदूर के बाद ये कह चुके हैं कि वह भारत से बात करना चाहते हैं. दुनिया के अलग-अलग मचों से यह बात कही गई है लेकिन भारत वार्ता में जाने से बच रहा है. फर्स्टपोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान का बातचीत बाद विश्वासघात का पुराना इतिहास रहा है. इसीलिए भारत सरकार पाकिस्तान की बयानबाजी में नहीं फंस रही है.

दुनिया भर के देशों के पासपोर्ट की नई रैंकिंग आ गई है. इसके मुताबिक भारत का पासपोर्ट दुनिया में 77वें नंबर पर है. वहीं पहले नंबर पर एशिया के ही सिंगापुर और दूसरे पर जापान एवं साउथ कोरिया को रखा गया है. दिलचस्प तथ्य यह है कि पाकिस्तान दुनिया का 4 नंबर का सबसे खराब रैंकिंग वाला देश है. उसका पासपोर्ट 96वें नंबर पर रखा गया है. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने 1 से 99 तक की रैंकिंग में दुनिया के तमाम देशों को रखा है. पाकिस्तान के साथ सोमालिया और यमन को जगह मिली है. सबसे आखिरी यानी 99वें नंबर पर अफगानिस्तान है। इसी तरह 98 पर सीरिया और 97 पर इराक को जगह मिली है.

3 नंबर पर यूरोप के ही कई देश हैं, जिनमें डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, आयरलैंड, इटली और स्पेन का नंबर हैं. इन देशों में घूमने के लिए लोग बड़ी संख्या में जाना चाहते हैं. चौथे नंबर पर भी स्वीडन, नीदरलैंड और बेल्जियम समेत यूरोप के ही 7 देश शामिल हैं. भारत के एक और पड़ोसी देश बांग्लादेश के पासपोर्ट को 94वें नंबर पर रखा गया है. उसके साथ ही रैंकिंग में फिलिस्तीन को भी जगह मिली है. इसके अलावा सूडान और उत्तर कोरिया को क्रमश: 92वां और 93वां नंबर मिला है. श्रीलंका और ईरान को 91वें नंबर पर रखा गया है.

अमेरिका को 10 वे स्थान पर जगह मिली...

दुनिया के सबसे ताकतवर देश कहे जाने वाले अमेरिका को 10वां पायदान मिला है. तो इजरायल 18वें नंबर पर है. चीन के पासपोर्ट को रैंकिंग में 60वें नंबर पर रखा गया है. रूस को इस सूची में 46वां स्थान मिला है. भारत की रैंकिंग में इस साल 8 स्थान का उछाल आया है. बीते साल भारतीय पासपोर्ट को 85वें नंबर पर रखा गया था और इस बार 77वें पर है. पासपोर्ट सरकार की ओर से जारी किया जाने वाला वह दस्तावेज है, जिसके माध्यम से लोग दूसरे देशों की यात्रा कर सकते हैं. आमतौर पर ऐसे देशों की रैंकिंग कमजोर होती है, जो हिंसा प्रभावित हैं या फिर आतंकवाद से ग्रस्त हैं. जैसे अफगानिस्तान, सोमिलाया, पाकिस्तान, सीरिया, सूडान और इराक...

KBKK - खबर बाल की खाल 



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत में आज 26वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया - देश के शहीद वीरों को नमन... Bharat me aaj 26th Kargil Vijay divas Manaya Gaya - Desh ke Shahid Viro ko Naman

8.8 रिश्टरस्केल - रूस में सबसे बड़ा भूकंप - 5 मीटर ऊंची सुनामी आई...8.8 Rishtar scale - Russia me bada Bhukamp - 5 Mtr. Unchi Tsunami

ट्रंप नहीं जा रहे पाकिस्तान - पाक के झूठ की खुली पोल... Trump Nahi Ja Rahe Pakistan - Khuli Jhuth Ki Pol...