भारत-पाकिस्तान का मुकाबला रद्द - भारतीय खिलाडियों का देश प्रेम..Bharat Pakistan ka Mukabala Radd - Bhartiy khiladiyon ka desh prem



WCL के आयोजकों ने भारत-पाकिस्तान का मुकाबला रद्द करने का एलान किया डब्ल्यूसीएल का यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना था...

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) का मुकाबला तमाम विरोध के बाद आखिरकार रद्द कर दिया गया है. WCL टूर्नामेंट में गिने-चुने देश हिस्सा ले रहे हैं जिसमें इन देशों के दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ महीने से चल रहे तनाव के बीच इस मैच को आयोजित कराने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी रोष दिख रहा था जिसके बाद कई भारतीय खिलाड़ियों ने भी इस मैच से हटने का फैसला किया था.

नई दिल्ली. इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने एक साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना करने से बड़ा असर देखने मिला. भारत Vs. पाकिस्तान वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का मैच आयोजकों द्वारा रद्द कर दिया गया है. शनिवार रात को जारी एक बयान में WCL ने कहा कि मैच आयोजित करने से कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती थी और भावनाओं को भड़का सकता था.पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन ने भी सोशल मीडिया पर अपनी स्थिति साफ कर दी थी. शनिवार रात को एक ट्वीट और इंस्टाग्राम स्टोरी में धवन के हैंडल से जारी बयान में लिखा था, “यह औपचारिक रूप से साफ हो गया कि शिखर धवन आगामी WCL लीग में पाकिस्तान टीम के खिलाफ किसी भी मैच में भाग नहीं लेंगे.

यह मैच भारतीय समयानुसार रात नौ बजे शुरू होना था, लेकिन अंतिम समय में इसे रद्द करने का फैसला किया गया. दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की थी जिसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था.

भारतीय खिलाडियों की एकजुटता और देश प्रेम...

इस मैच को लेकर जहां सोशल मीडिया पर फैंस अपना रोष जता रहे थे, वहीं शिखर धवन और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ियों ने मैच रद्द होने से पहले ही इस मुकाबले में नहीं खेलने का फैसला लिया था. धवन ने एक्स पर लिखा था, 'लिखा, जो कदम मैंने 11 मई को लिया, उस पर आज भी वैसे ही खड़ा हूं. मेरा देश मेरे लिए सबकुछ है और देश से बढ़कर कुछ नहीं होता. जय हिंद.' इसके अलावा हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने भी इस मैच से हटने का फैसला ले लिया. युवराज सिंह की अगुआई वाली टीम का इस टूर्नामेंट में यह पहला मुकाबला था. भारतीय टीम में शिखर धवन, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और अंबाटी रायुडू जैसे बल्लेबाज शामिल थे.

भावनाओं की कदर करते हुयें आयोजकों ने मांगी माफी...

डब्ल्यूसीएल के आयोजकों ने बताया कि इस मैच को क्यों रखा गया था. बयान में कहा, डब्ल्यूसीएल ने हमेशा क्रिकेट से प्यार किया है और हमारा एकमात्र लक्ष्य क्रिकेट फैंस को कुछ अच्छे और खुशी के पल देना था. इस वर्ष पाकिस्तान हॉकी टीम के भारत आने की खबर सुनने के बाद, तथा हाल ही में भारत पाकिस्तान वॉलीबॉल मैच और दोनों देशों के बीच विभिन्न खेलों के कुछ अन्य मुकाबलों को देखने के बाद, हमने डब्ल्यूसीएल में भारत बनाम पाकिस्तान मैच रखने के बारे में सोचा था जिससे दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को कुछ सुखद यादें दी जा सकें.

टोटल 6 टीमें खेलेंगी टूर्नामेंट...

WCL 2025 टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीम शामिल है. सभी टीमों में कई दिग्गज पूर्व खिलाड़ी मैदान पर फिर से उतर रहे हैं. पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मुकाबला रद्द होने के बाद अब इंडिया चैंपियंस टीम टूर्नामेंट में अपना अगला मैच साउथ अफ्रीका चैंपियंस के खिलाफ 22 जुलाई को नॉर्थेम्प्टन के काउंटी ग्राउंड में खेलने उतरेगी, जिसमें इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे होगी.

KBKK खबर बाल की खाल




टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारत में आज 26वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया - देश के शहीद वीरों को नमन... Bharat me aaj 26th Kargil Vijay divas Manaya Gaya - Desh ke Shahid Viro ko Naman

8.8 रिश्टरस्केल - रूस में सबसे बड़ा भूकंप - 5 मीटर ऊंची सुनामी आई...8.8 Rishtar scale - Russia me bada Bhukamp - 5 Mtr. Unchi Tsunami

ट्रंप नहीं जा रहे पाकिस्तान - पाक के झूठ की खुली पोल... Trump Nahi Ja Rahe Pakistan - Khuli Jhuth Ki Pol...